Signs John Cena will retire Undisputed WWE Champion: जॉन सीना (John Cena) 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इस साल का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीतने के कारण उनके पास मौका है कि वह WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के साथ मुकाबले में उनको हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन जाएं। अब ऐसा होगा या नहीं इसके बारे में हमें 19 और 20 अप्रैल अप्रैल को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में मालूम पड़ जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन इशारे बताने वाले हैं जिनके आधार पर जॉन सीना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में रिटायर करेंगे।
#3 WWE दिग्गज जॉन सीना अपने बचे रिटायरमेंट टूर में चोटिल नहीं होंगे
एक चैंपियन होना बड़ी बात होती है। अगर आपको टाइटल के होते हुए रिटायर होना पड़े तो वह काफी दुखदाई होता है। 2011 में ऐसा ऐज के साथ हुआ था, जिन्हें गर्दन की चोट के चलते ना सिर्फ रिटायर करना पड़ा था, बल्कि उनको वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी थी। जॉन सीना के मामले में ऐसा सच नहीं लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीनेशन लीडर ना तो चोटिल हैं, और ना ही उनकी कोई पुरानी बीमारी है जिसके चलते उन्हें आनेवा ले समय में कोई परेशानी होने वाली है। ऐसे में अगर जॉन कोडी रोड्स से WrestleMania 41 में उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप ले लेते हैं तो वह साल के अंत में एक चैंपियन के रूप में रिटायर हो सकते हैं।
#2 जॉन सीना अपनी मर्जी से तो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप नहीं छोड़ने वाले हैं
जॉन सीना ने Raw के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स के साथ जबरदस्त सैगमेंट किया। इसके दौरान उन्होंने बताया कि वह आखिरी असली WWE चैंपियन के रूप में रिटायर होना चाहते हैं। इसका सीधा अर्थ है कि वह टाइटल जीतने के बाद उसको छोड़ने नहीं वाले हैं। अगर जॉन अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को साल के अंत तक अपने पास रखना चाहते हैं तो उसके लिए वह अपने हील अंदाज का इस्तेमाल कर सकते हैं। जॉन किसी वजह से टाइटल हार जाते हैं तो भी वह उसको छोड़ने से मना कर सकते हैं। इस तरह से उनका टाइटल रन शानदार हो जाएगा।
#1 द रॉक इस बात का ध्यान रखेंगे कि जॉन सीना ही WWE में अपने आखिरी साल के दौरान चैंपियन बने रहें
द रॉक के साथ कभी नाराजगी वाला रिश्ता रखने वाले जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में सबको चौंकाते हुए हील टर्न ले लिया था। वह अपनी आत्मा बेचकर द फाइनल बॉस के साथ हो चले थे। अब अगर जॉन ऐसा कदम 21 साल बाद उठा रहे हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें द रॉक ने यह वादा किया होगा कि वह उनके टाइटल रन का ध्यान रखेंगे। द रॉक ना सिर्फ WWE दिग्गज हैं बल्कि वह TKO बोर्ड मेंबर भी हैं। ऐसे में वह अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगे कि जॉन किसी भी रूप में साल के अंत तक टाइटल ना हार पाएं।