हाल ही में WWE ने फैंस को ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी कि डीन एम्ब्रोज़ ने WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया है जिसका मतलब ये है कि वह कंपनी छोड़कर जा रहे हैं। कई फैंस डीन एम्ब्रोज़ के कंपनी से जाने की खबरों को लेकर काफी दुखी हैं।
हालांकि डीन का कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया तक है। ऐसे में फैंस को डीन एम्ब्रोज़ के रैसलमेनिया 35 तक शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। WWE इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि डीन का कंपनी से जाना बड़ा एक बड़ा नुकसान होगा ऐसे में कंपनी डीन एम्ब्रोज़ को रोकने की पूरी कोशिश करेगी।
इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 बड़ी चीजों की जो यह बताती है डीन एम्ब्रोज़ रैसलमेनिया 35 के बाद कंपनी से नहीं जाएंगे।
WWE ऐसा कभी नहीं करता
ईमानदारी से कहें तो WWE कभी भी सुपरस्टार की रिलीज और नए अनुबंध की घोषणा कई महीनों पहले नहीं करता है। डीन एम्ब्रोज़ का कॉन्ट्रैक्ट 3 महीने बाद खत्म होगा और 3 महीनों के लिए WWE ने क्या प्लान बना रखा होगा यह शायद किसी को नहीं पता।
इसके अलावा जब WWE का नया प्रतिद्वंदी AEW अपने अस्तिव में आ रहा है तो वह कंपनी कभी नहीं चाहेगी कि डीन एम्ब्रोज़ जैसा सुपरस्टार उनकी प्रतिद्वंदी कंपनी में शामिल हो।
Get WWE News in Hindi here