WWE SmackDown की तरफ से 3 बड़े सुपरस्टार्स ने Survivor Series के लिए क्वालिफाई किया

WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ और स्मैकडाउन में बिल्डअप चल रहा है। WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। WWE SmackDown में इस समय सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफायर मुकाबले चल रहे हैंं। केविन ओवेंस और जे उसो पहले ही WWE SmackDown की तरफ से सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 4 कारणों से रोमन रेंस और जे उसो के बीच WWE में एक और मैच होना चाहिए

WWE SmackDown में हुए शानदार मैच

WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो vs किंग कॉर्बिन का मैच सर्वाइवर सीरीज में टीम SmackDown में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर मुकाबला हुआ। इन दोनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। पूरे मैच में देखा जाए तो किंग कॉर्बिन का पलड़ा बहुत भारी रहा। कई बार रे मिस्टीरियो ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। बाद में सैथ ऱॉलिंस ने आकर काम तमाम कर दिया। सैथ रॉलिंस मैच के दौरान ही स्टेज एरीया पर आ गए थे। अचानक से रॉलिंस ने डॉमिनिक पर हमला किया और मिस्टीरियो मैच छोड़कर अपने बेटे को बचाने लगे। फिर अलाया मिस्टीरियो और मर्फी ने भी एंट्री की। किंग कॉर्बिन ने इसका पूरा फायदा उठाया और मिस्टीरियो पर एंड ऑफ डेज लगाकर जीत दर्ज कर ली।

Ad

विमेंस डिवीजन में भी इस समय क्वालिफायर सर्वाइवर सीरीज के लिए चल रहा है। इस बार इस शो में अच्छा मैच देखने को मिला। SmackDown में रूबी रायट vs जेलिना वेगा vs नटालिया के बीच सर्वाइवर सीरीज में विमेंस टीम में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर मुकाबला देखने को मिला। ये मैच बहुत छोटा हुआ। मैच के अंत में रूबी रायट और नटालिया ने एक ही समय पर जेलिना वेगा को सबमिशन में फंसा लिया था। इस दौरान नटालिया ने सबमिशन छोड़ दिया था और इतनी देर में वेगा ने टैपआउट कर दिया था। इसके चलते रायट को जीत मिल गई थी।

Ad

एक और मुकाबला क्वालिफायर के लिए देखने को मिला। सैथ रॉलिंस vs ओटिस के बीच सर्वाइवर सीरीज में टीम SmackDown में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर मुकाबला हुआ। ओटिस ने शुरूआत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के दौरान मर्फी स्टेज एरीया पर खड़े हो गए थे। सैथ रॉलिंस ने काफी देर बाद मैच में वापसी की। मैच में एक समय आया था जब ओटिस अपना फिनिशर लगाने वाले थे लेकिन मर्फी ने दखल दे दिया। मर्फी ने सैथ रॉलिंस की मदद की और सैथ ने कर्ब स्टॉम्प लगाकर जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: Survivor Series के लिए रोमन रेंस के मैच का हुआ ऐलान, पुराने दुश्मन से होगा खतरनाक मुकाबला

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications