रोमन रेंस और जे उसो के बीच हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में जे उसो ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में उन्होंने रेंस द्वारा बनाए गए दबाव के कारण आई क्विट कहना पड़ा। जे उसो का क्विट कहने का कारण जरूर अपने भाई को बचाना था, लेकिन इस दौरान काफी कुछ हुआ।
यह भी पढ़ें: 4 चीजें जो आपको रोमन रेंस और जे उसो के बारे में शायद बिल्कुल नहीं पता होंगी
Hell in a Cell की शुरुआत रोमन रेंस vs जे उसो के बीच मैच के साथ हुई और दोनों ने एक बार फिर यादगार मैच दिया। यह एक एक्शन पैक मैच था, जिसमें दोनों ही सुपरस्टार्स ने बेहतरीन काम किया और खासकर दोनों भाइयों ने स्टोरीलाइन को अच्छे से वर्क किया।
अब हम ऐसे कारणों पर नजर डालेंगे कि क्यों दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 अक्टूबर, 2020
#) रोमन रेंस vs जे उसो के मैच का कंक्लूजन क्लीयर नहीं था
आप जो भी कहिए, लेकिन रोमन रेंस vs जे उसो के बीच हुए हैल इन ए सैल मैच का अंत डिसाइसिव नहीं था। इस मैच को रेफरी ने रोकने का प्रयास किया और साथ ही में जे उसो ने तब क्विट बोला, जब उनके भाई की हालत खराब हो गई थी। इसी वजह से यह कहा जा सकता है कि रेंस ने जे को क्विट करने पर मजबूर नहीं किया।
यह भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स- 25 अक्टूबर, 2020
इसी वजह से फैमिली के बीच में चल रही फिउड का अंत क्लीयर होना चाहिए। अंत में जरूर उसोज को ही हार मिलेगी, लेकिन सोचिए यह फिउड WWE के लिए क्या कर रहा है। यह न सिर्फ उसोज को बहुत बड़े बेबीफेस बना रहे हैं, बल्कि रोमन रेंस को खतरनाक हील भी बना रहा है। इसी वजह से दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मैच तो बनता है।
#) WWE रोमन रेंस vs जे उसो के मैच में जिमी उसो को जोड़ सकती है
इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस vs जे उसो पार्ट 3 को सफल बनाने के लिए इसमें कुछ अलग करना होगा। उदाहरण के तौर पर जिमी उसो को इसमें जोड़ दिया जाए और वो जे के टैग टीम पार्टनर बन जाए। .
लोग इसे बस हैंडीकैप मैच की तरह देख सकते हैं, लेकिन इसमें टाइटल को जोड़ते हुए स्टेक्स को हाई कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस मैच से टाइटल को हटाते हुए सिर्फ हैंडीकैप मैच की शर्त रख सकते हैं। हां, लेकिन शर्त ऐसी होनी चाहिए कि दिलचस्पी काफी बढ़ जाए।
अंत में WWE इस फिउड के साथ कई दिशा में जा सकता है, लेकिन कंपनी को सही फैसला लेने की जरूरत है। यह एक ब्लॉकबस्टर फिउड है और पिछले सालों में ही सबसे शानदार फिउड में से एक हैं। यह इस समय बेस्ट फोर बिजनेस हैं।
#) रोमन रेंस vs जे उसो ही लेजिटीमेट विकल्प
रोमन रेंस vs जे उसो न सिर्फ WWE के लिए बेस्ट है, अभी के लिए यह एकमात्र लेजिटीमेट विकल्प नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस जैसा मोमेंटम किसी के भी पास नहीं है। किसी के पास टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका नहीं है। इस समय जो रोमन रेंस और जे उसो कर रहे हैं, वो कोई और नहीं कर सकता।
WWE अगर चाहती है, तो दोनों की राह को अलग कर सकती हैं, लेकिन जो मोमेंटम बिल्ड हो रखा है वो खराब हो सकता है। अगर कंपनी उस तरफ जाती है, जहां फैंस सोच रहे हैं तो बिल्ड अप के लिए बेस्ट रहेगा।
#) रोमन रेंस vs जे उसो के कारण फैमिली स्टोरीलाइन को आगे ले जा सकते हैं
ऐसा नहीं लग रहा है कि रोमन रेंस vs जे उसो की फिउड के साथ किसी दिशा में जाया जा रहा है? WWE में एक ड्रीम मैच की तरफ हिंट कर रही है और उसोज उस तरफ पहुंचने के लिए स्टॉपगैप्स हैं।
WWE अभी रोमन रेंस vs जे उसो की स्टोरीलाइन के साथ एक कारण के लिए जा रही है, जिससे रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच देखने को मिले। रॉक ने पहले भी कहा है कि वो बिग डॉग के साथ लड़ना चाहते हैं।
जितना इंवेस्ट WWE ने इस स्टोरीलाइन में किया, उससे तो इसी तरफ इशारा होता है कि WWE कुछ बड़ा करने वाली है। शायद फैंस को रॉक और रेंस के बीच ड्रीम मैच देखने को मिल जाए।