WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स: रोमन रेंस तबाही मचाने के बाद बुरी तरह रोए, 28 साल के सुपरस्टार ने रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार को मिला बड़ा धोखा

WWE Hell in a Cell
WWE Hell in a Cell

ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell मैच)

Hell in a Cell पीपीवी के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप मैच की शुरुआत हुई है। हालांकि मैच की शुरुआत से पहले ही रैंडी ऑर्टन चालाकी दिखाते हुए मैकइंटायर पर अटैक करना चाहा, लेकिन मैकइंटायर ने पलटवार किया और दोनों सुपरस्टार्स के बीच सैल के बाहर ही जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। आखिरकार दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आ गए हैं और आधिकारिक तौर पर इस मैच की शुरुआत हो गई है। मैच की शुरुआत से ही मैकइंटायर अपना गुस्सा रैंडी ऑर्टन के ऊपर निकाल रहे हैं, ऑर्टन की हालत काफी ज्यादा खराब नजर आ रही है। मैकइंटायर ने स्टील स्टेप्स को फेंका, लेकिन रैंडी ने खुद को बचाया। मैकइंटायर इस समय क्लेमोर किक देने की तैयारी कर रहे हैं, रैंडी ऑर्टन ने स्टील चेयर ने मारना शुरू कर दिया है। रैंडी ऑर्टन ने कंट्रोल हासिल कर लिया है, मुकाबला एक बार फिर रिंग के बाहर पहुंच गया है। रैंडी ऑर्टन इस समय ड्रू के चोटिल जबड़े को निशाना बना रहे हैं। यह मुकाबला काफी ज्यादा खतरनाक हो गया है और दोनों सुपरस्टार्स गुस्से में नजर आ रहे हैं। मैकइंटायर ने नेक ब्रेकर दे दिया है और अब वो फिनिशर की तैयारी कर रहे हैं। रैंडी रिंग से निकल गए और वाइपर को वापसी का मौका मिल गया। रैंडी ऑर्टन टेबल पर जाकर टकरा गए, अभी दोनों सुपरस्टार्स रिंग के बाहर डाउन हैं। मैकइंटायर ने रैंडी को रिंग में धकेला, लेकिन वाइपर ने मिडरोप से डीडीटी दे दिया। रैंडी ऑर्टन अब सैल के ताले को तोड़ रहे हैं और उन्होंने गेट खोल दिया है। रैंडी वापस जा रहे थे, लेकिन ड्रू ने पीछे से रैंडी पर अटैक किया। रैंडी ने मौका नहीं गंवाया और ड्रू को सैल पर धक्का दे दिया है। रैंडी ऑर्टन सैल के टॉप पर पहुंच गए हैं और अब मैकइंटायर भी वहां चढ़ गए हैं। मैकइंटायर ने रैंडी को मारना शुरू कर दिया है, लेकिन रैंडी ने पलटवार किया। दोनों सुपरस्टार्स एक साथ ही नीचे आ रहे हैं और सैल पर लटके हुए दोनों एक दूसरे को मार रहे हैं। मैकइंटायर सीधे टेबल के ऊपर जा गिरे, रैंडी अपने प्लान में कामयाब हुए। आखिरकार दोनों सुपरस्टार्स सैल के अंदर आ गए हैं। मैकइंटायर के मुंह से खून निकल रहा है। रैंडी ऑर्टन RKO देने गए, लेकिन मैकइंटायर ने जबरदस्त पलटवार किया और क्लेमोर लगा दिया। मैकइंटायर ने क्लेमोर किक देना चाहा, लेकिन रैंडी हट गए और उन्होंने RKO देते हुए इस मैच को जीत लिया। रैंडी ऑर्टन 14वीं बार WWE चैंपियन बने है।

विजेता: रैंडी ऑर्टन

बॉबी लैश्ले vs स्लैपजैक (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)

यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में बॉबी लैश्ले ने शुरुआत में डॉमिनेट किया और स्लैपजैक को जबरदस्त सुपलेक्स भी दिया। यह मुकाबला कुछ खास नहीं था और बहुत ही जल्दी खत्म हो गया। अंत में लैश्ले ने स्लैपजैक को अपने लॉक में फंसाया और आसानी से यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया। मुकाबले के बाद रेट्रीब्यूशन ने लैश्ले पर अटैक करना चाहा, लेकिन वो नाकाम रहे। इस बीच हर्ट बिजनेस भी बाहर आ गए और रेट्रीब्यूशन को पीछे हटना पड़ा।

विजेता: बॉबी लैश्ले

बेली VS साशा बैंक्स (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell मैच)

इस मुकाबले की शुरुआत में जबतक सैल नीचे आता बैंक्स ने जबरदस्त किक मारी कि बेली के हाथ में जो चेयर थी, वो बाहर जाके गिरीं। बेली की साथी चेयर उनके पास नहीं है और शुरुआत से ही बैंक्स ने मोमेंटम हासिल कर लिया है। साशा बैंक्स ने बैंक्स स्टेटमेंट दे दिया था, लेकिन बेली ने खुद को बचाया। बेली अब सैल के सहारे साशा को मार रही हैं, लेकिन साशा ने भी वापसी कर ली है। अब साशा बैंक्स ने टेबल को सेट किया, इस कारण बेली को टाइम मिल गया। साशा बैंक्स ने टेबल का सहारा लेते हुए जबरदस्त मूव लगाया और फिर टॉप रोप से एक और खतरनाक मूव लगाया। बेली ने किकआउट करते हुए खुद को बचाया और बैंक्स काफी हैरान नजर आ रही हैं। बेली ने रिंग के बाहर चेयर से हिट करना चाहा, लेकिन साशा ने फिर से खुद को बचाया। साशा ने बेली को 3-4 बार छकाया और फिर सैल पर पटक दिया। बैंक्स ने एक और किक मारी और बेली जाकर स्टील स्टेप्स पर जाकर गिरीं। बैंक्स ने स्टेप्स और सैल के बीच में केंडो स्टिक को अटका दिया था, लेकिन यह उनके खिलाफ गया और वो खुद ही उसका शिकार हो गईं। बेली ने एक बार फिर स्टेप्स और साल के बीच फंसे स्टिक के ऊपर बैंक्स को मूव दे दिया। हालांकि बेली कवर नहीं कर पाईं, क्योंकि बैंक्स ने किकआउट कर दिया। बैंक्स ने एक बार फिर जबरदस्त पलटवार किया और सैल के ऊपर पटक दिया। बेली ने साशा बैंक्स को रिंगसाइड पर लगाई हुई चेयर पर पटक दिया है, बैंक्स ने लेकिन हार नहीं मानी हैं। बेली ने बैंक्स का बुरा हाल कर दिया है और यह मैच काफी खतरनाक हो गया है। साशा बैंक्स ने Fire Extingher से अटैक कर दिया है और अब बैंक्स अपना गुस्सा बेली पर निकाल रही हैं। साशा बैंक्स ने बेली को चेयर से बुरी तरह मारा है, बैंक्स ने टॉप रोप से स्पलैश देना चाहा, लेकिन बेली ने खुद को चेयर से बचाया। बेली अब रिंग में लैडर लेकर आ गई हैं औऱ साथ में चेयर को भी सेट कर रही हैं। बेली ने लैडर पर साशा को लिटा दिया है और उनके ऊपर स्प्रे कर रही हैं। बेली ने चेयर के साथ टॉप रोप से जंप लगाई, लेकिन साशा वहां से हट गईं। साशा बैंक्स ने बेली को बेली-टू-बेली मूव दे दिया। बेली ने एक बार फिर किकआउट कर दिया। बेली अब साशा को चेयर से मार रही हैं। बैंक्स ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया और बेली की चेयर में ही उन्हें बैंक्स लॉक दिया और इस मैच को जीत लिया है। साशा बैंक्स नईं SmackDown विमेंस चैंपियन बन गई हैं।

विजेता: साशा बैंक्स

#) ओटिस vs द मिज (मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच)

द मिज और ओटिस के बीच इस मैच की शुरुआत हो गई है। ओटिस ने शुरुआत से दबदबा बनाया, लेकिन रेफरी के ध्यान नहीं होने का फायदा उठाते हुए मॉरिसन ने चीप शॉट लगाया। मिज ने कवर करना चाहा, ओटिस किकआउट कर दिए। ओटिस फाइट बैक कर रहे हैं, लेकिन मिज ने स्लीपर लॉक लगा दिया है। ओटिस ने मुश्किल से खुद को बचाया, लेकिन मिज ने जबरदस्त किक मारते हुए ओटिस को गिरा दिया है। ओटिस पूरी तरह से पंप्ड अप हो गए हैं और अब ओटिस ने वापसी कर ली है। ओटिस ने मिज को पटक दिया और अब कैटलपिलर की तैयारी कर रहे , लेकिन मॉरिसन ने अपने साथी को बचाया। मॉरिसन के कारण मिज को वापसी का मौका मिला। हालांकि रेफरी ने मॉरिसन को लॉकर रूम में जाने का आदेश दे दिया है। ओटिस ने रोलअप करना चाहा, लेकिन मिज किकआउट कर गए। इस बीच टकर ने ओटिस के ऊपर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट से हमला कर दिया और मिज ने कवर करके इस मैच को जीत लिया और अब वो मिस्टर मनी इन द बैंक बन गए है

विजेता: द मिज

जैफ हार्डी vs इलायस

दोनों सुपरस्टार्स इस सिंगल्स मुकाबले के लिए रिंग में आ गए हैं। इलायस ने गाना गाकर इस मैच की शुरुआत की, जिसे हार्डी ने बीच में ही रोका। हार्डी इस समय कंट्रोल पर नजर आ रहे हैं, लेकिन इलायस भी हार मानने को तैयार नहीं है। इलायस ने भी जबरदस्त पलटवार किया और इस बीच दोनों सुपरस्टार्स की तरफ से शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया गया। हार्डी ने ट्विस्टर फेट देना चाहा, लेकिन इलायस ने पावरबॉम्ब दे दिया। जैफ हार्डी ने किकआउट कर दिया है। हालांकि आखिरकार हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ फेट दे दिया है और टॉप रोप पर थे, लेकिन इलायस ने खुद को बचाया। इलायस ने गिटार का इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन हार्डी ने इलायस को ही गिटार से मार दिया। इलायस ने इस मैच को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए जीत लिया है। जैफ हार्डी ने इलायस के गिटार को तोड़ दिया है।

विजेता: इलायस

रोमन रेंस vs जे उसो (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आई क्विट Hell in a Cell मैच)

WWE Hell in a Cell की शुरुआत WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस vs जे उसो आई क्विट हैल इन ए सैल मैच के साथ हो रही है। जे उसो सबसे पहले रिंग में आ गए हैं। पॉल हेमन के साथ रोमन रेंस भी आ गए हैं। रोमन रेंस ने शुरुआत से ही जे के ऊपर दबदबा बनाना शुरू कर दिया है और वो पूरी तरह से अपने भाई को डॉमिनेट कर रहे हैं। जे ने पलटवार किया और रेंस के ऊपर किक्स लगाई और फिर जबरदस्त Sucide Dive का भी इस्तेमाल किया। उसो ने दूसरी बार रेंस को सैल पर धक्का दिया और वो इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं। जे उसो मूव की तैयारी कर रहे थे, लेकिन रेंस ने खतरनाक स्पीयर दे दिया। रोमन रेंस ने स्टील चेयर निकाल ली है और वो गुस्से में नजर आ रहे हैं। रेंस ने एक और स्पीयर दे दिया है। रेंस तीसरे स्पीयर की तैयारी में थे, लेकिन उसो ने सुपरकिक लगाई और फिर उसो स्पलैश देकर रेंस को नीचे गिराया। जे उसो ने एक और स्पलैश दे दिया है, लेकिन रोमन रेंस ने क्विट कहने से मना कर दिया। जे उसो लैदर स्ट्रैप ले आए हैं और इससे उन्होंने रेंस को मारना शुरू कर दिया है। रेंस ने जबरदस्त पलटवार किया और जे को तीसरा स्पीयर दिया। रेंस ने अब उसो को लैदर स्ट्रैप से बुरी तरह मारना शुरू कर दिया है। रोमन रेंस ने स्ट्रैप से उसो को बांध दिया और अटैक जारी रख रहे हैं, उसो काफी दर्द में नजर आ रहे हैं। रोमन रेंस सुपरमैन पंच देने गए, लेकिन उसो ने पलटवार कर दिया है और रेंस को स्ट्रैप से गर्दन के सहारे फंसा लिया है और वो बेसुध नजर आ रहे हैं। रेंस ने अभी तक क्विट नहीं किया है। उसो चेयर से हिट करने वाले थे, लेकिन रेंस ने सुपरमैन पंच दे दिया है। रोमन रेंस ने जे उसो को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया है और आखिरकार रेंस ने उन्हें छोड़ दिया। रोमन उनसे कह रहे हैं कि तुम्हें सिर्फ क्विट बोलना है, लेकिन उसो नहीं मान रहे। रेंस ने स्टील स्टेप्स के सहारे उसो के ऊपर जबरदस्त मूव लगाया। रेफरी ने मैच को रोकना चाहा, लेकिन रेंस ने रेफरी को पटक दिया है। अब WWE ऑफिशियल्स बीच में आ गए हैं रोमन रेंस को रोकने के लिए। ऑफिशियल्स भी उन्हें रोकने में कामयाब नहीं हुए। रेंस ने स्टील स्टेप्स से अपने भाई को मारना चाह रहे थे, लेकिन जिमी उसो बाहर आ गए हैं अपने भाई को बचाने के लिए। उन्होंने रेंस को रुकने के लिए कहा है और उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं। रोमन रेंस भी रो रहे हैं, उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया है। जिमी ने रेंस की तरफ हाथ बढ़ाया., लेकिन रेंस ने जिमी को सबमिशन मूव में जकड़ लिया। जे उसो ने अपने भाई को बचाने के लिए आई क्विट कह दिया है। रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया है। रोमन रेंस के पिता और अंकल एंट्रैंस स्टेज पर थे और उन्होंने रेंस को हार पहनाया।

विजेता: रोमन रेंस

आर ट्रुथ vs ड्रु गुलक (24*7 चैंपियनशिप, किकऑफ शो)

Hell in a Cell के किकऑफ शो में 24*7 चैंपियनशिप के लिए आर ट्रुथ और ड्रुलक के बीच मैच हुआ। यह काफी जबरदस्त मुकाबला था और सभी को इसमें काफी मजा भी आया। इस मैच के दौरान ट्रुथ ने जॉन सीना के फेमस 5 नकल शफल का भी इस्तेमाल किया, लेकिन वो AA नहीं दे पाए। हालांकि अंत में उन्होंने रोल अप के जरिए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

विजेता: आर ट्रुथ

नमस्कार, WWE हैल इन ए सैल 2020 (Hell in a Cell) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। WWE का यह पीपीवी काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। Hell in a Cell काफी अनोखा इवेंट है, क्योंकि तीन मुकाबले सैल के अंदर होने वाले हैं।

2020 ड्राफ्ट के बाद होने वाला Hell in a Cell पहला पीपीवी है। Hell in a Cell के अंदर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। सबसे ज्यादा खास बात यह है कि तीनों ही मैच की स्टोरीलाइन काफी ज्यादा जबरदस्त रही है और इसी वजह से फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार इन्हीं मैचों का है।

WWE Hell in a Cell का मैचकार्ड

1- रोमन रेंस vs जे उसो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आई क्विट Hell in a Cell मैच)

2- रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell मैच)

3- बेली vs साशा बैंक्स (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell मैच)

4- ओटिस vs द मिज (मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट)

5- जैफ हार्डी vs इलायस

6- आर ट्रुथ vs ड्रू गुलक (24*7 चैंपियनशिप मैच, किकऑफ शो)

हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को आई क्विट हैल इन ए सैल मैच में अपने भाई जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह दुश्मनी काफी ज्यादा पुरानी है और इसमें काफी कुछ दांव पर भी होने वाला है। वैसे तो इस मैच का परिणाम क्या होगा इसका अंदाजा हर किसी को है, लेकिन इस मैच को देखने वाला हर कोई जानता है कि जिस प्रकार का एक्शन और रोमांच इसमें होगा वो काफी ज्यादा खतरनाक होगा।

रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच दो बार पीपीवी में मैच हो चुका है और यह तीसरा मौका है जब दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है, लेकिन साथ ही में मुकाबले के दौरान बाहरी दखल की उम्मीद की पूरी संभावना है। यह मुकाबला भी Hell in a Cell के अंदर ही होगा।

इसके अलावा साशा बैंक्स vs बेली, इलायस vs जैफ हार्डी और ओटिस vs मिज के मैच भी काफी ज्यादा जबरदस्त हो सकते हैं औऱ उनके परिणाम से काफी कुछ बदल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications