WWE का एक और पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) अब खत्म हो चुका है। यह पीपीवी काफी ज्यादा धमाकेदार रहा, शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले, लेकिन Hell in a Cell के अंदर हुए तीनों मैचों ने दिल जीता। इसके अलावा फैंस को पीपीवी में बहुत बड़ा धोखा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
यह भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स- 25 अक्टूबर, 2020
Hell in a Cell के प्री शो में आर ट्रुथ ने 24*7 चैंपियनशिप को ड्रु गुलक के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया, मैच के बाद कई सुपरस्टार्स उनके पीछे आए थे, लेकिन वो बचने में कामयाब हो गए थे। इसके बाद मेन शो की शुरुआत WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए आई क्विट Hell in a Cell मैच से हुई। यह मैच काफी ज्यादा जबरदस्त था और इसमें सारी हदों को पार होते हुए भी देखा गया।
Hell in a Cell में दो सिंगल्स नॉन टाइटल मैच भी देखने को मिले, जिसमें से एक में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी दांव पर था। इस मैच ने फैंस ने सभी को हैरान किया, क्योंकि जिस तरह से यह मैच खत्म हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।
इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के लिए हुए हैल इन ए सैल मैच ने भी काफी ज्यादा प्रभावित किया। रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर का मैच तो मेन इवेंट में हुआ। इसके अलावा पीपीवी में कई मुकाबले चैंपियनशिप के लिए भी हुए, जिसमें कुल मिलाकर 2 नए चैंपियन फैंस को मिले।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के अपने भाई को अधमरा करने के बाद छलके आंसू, मैच के दौरान मचा जबरदस्त बवाल
आइए नजर डालते हैं Hell in a Cell पीपीवी के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइ्ट्स पर:
#) रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए आई क्विट Hell in a Cell मैच में शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले के दौरान रोमन रेंस ने रेफऱी और जिमी उसो पर भी अटैक किया। इसके अलावा मैच के बाद उनके पिता और अंकल भी नजर आए, जोकि रेंस की जीत से काफी खुश थे।
यह भी पढ़ें: 4 चीजें जो आपको रोमन रेंस और जे उसो के बारे में शायद बिल्कुल नहीं पता होंगी
#) इलायस ने सिंगल्स मैच में जैफ हार्डी को DQ के जरिए हराया। हार्डी ने इलायस के ऊपर गिटार से अटैक करते हुए खुद को DQ कराया।