WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और जे उसो के बीच आई क्विट Hell in a Cell मैच देखने को मिला। यह मैच काफी ज्यादा खतरनाक रहा और अंत में रोमन रेंस ने इसे जीत लिया। हालांकि जिस तरह से रोमन रेंस ने इस मैच को जीता उनके फैंस काफी ज्यादा निराश होंगे और उनसे ऐसी उम्मीद किसी को भी नहीं होगी।
मैच की शुरुआत काफी अच्छी रही और इस बीच दोनों सुपरस्टार्स ने अपने जबरदस्त मूव्स लगाए। जे उसो ने जहां रोमन रेंस के सुपर किक से लेकर स्पलैश लगाया। यहां तक कि लैडर स्ट्रैप से भी अपने भाई को मारा। इसके अलावा रोमन रेंस ने अपने भाई को 3 खतरनाक स्पीयर, स्टील स्टेप्स और स्ट्रैप से बुरी तरह मारा। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब रोमन रेंस ने जे उसो को बुरी पीटते हुए 'अधमरा' कर दिया था
यह भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स- 25 अक्टूबर, 2020
WWE रेफरी और ऑफिशियल्स को रोमन रेंस को रोकने के लिए बाहर आना पड़ा
दरअसल जे उसो की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी, लेकिन वो हार मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद रेफरी ने मैच को रोकने का प्रयास किया, लेकिन रेंस गुस्सा हो गए और उन्होंने रेफरी को ही रिंग के बाहर पटक दिया। इसके बाद WWE ऑफिशियल्स भी बाहर आ गए और उन्होंने रेंस को रोकने का प्रयास किया। रोमन रेंस उस समय किसी की सुनने को तैयार नहीं थे और वो जे उसो को स्टील स्टेप्स के मारने वाले थे।
इसी वक्त जिमी उसो अपने भाई को बचाने के लिए आ गए और उन्होंने रेंस को अपने परिवार और भाई के बारे में सोचने के लिए कहा। रोमन रेंस एक वक्त बुरी तरह रोने लगे और ऐसा लगा कि उन्हें पछतावा हो रहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। इसके बाद जिमी उसो ने रेंस की तरफ हाथ बढ़ाया और रेंस ने मिलाया भी। हालांकि रेंस ने जिमी को धोखा देते हुए उनको सबमिशन में जकड़ लिया। रेंस तबतक नहीं रुके, जबतक जे उसो ने आई क्विट नहीं बोल दिया। अपने भाई की बुरी हालत देखते हुए जे उसो के पास क्विट बोलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।
रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया और इसके बाद एंट्रैंस रैंप पर उनके पिता और अंकर मौजूद थे, जिन्होंने रेंस को गले लगाने के साथ उन्हें हार भी पहनाया। हैल इन ए सैल में जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर यह लग रहा है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड अभी खत्म नहीं हुई है।