SmackDown के 3 बड़े सुपरस्टार्स जो कई बार WWE चैंपियन बन चुके हैं और 2 जो एक बार भी नहीं जीत पाए

SmackDown के सुपरस्टार्स जो कई बार WWE चैंपियन बने हैं
SmackDown के सुपरस्टार्स जो कई बार WWE चैंपियन बने हैं

SmackDown को इस समय WWE के नंबर-1 ब्रांड का दर्जा प्राप्त है, जहां कई बड़े सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) से लेकर शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) समेत कई बेहतरीन रेसलर्स ब्लू ब्रांड के रोस्टर में मौजूद हैं जो कई बार बड़े टाइटल्स को अपने नाम कर चुके हैं।

वहीं कुछ ऐसे भी टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें बड़े टाइटल्स जीतने के मौके तो मिले, लेकिन आज तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के उन 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो मल्टी-टाइम WWE चैंपियन रह चुके हैं और 2 जो एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाए।

#)रोमन रेंस - कई बार WWE चैंपियन बने

साल 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद रोमन रेंस को बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में पुश मिलना शुरू हुआ। रेंस पहली बार Survivor Series 2015 में डीन एंब्रोज को हराकर WWE चैंपियन बने थे, लेकिन इससे पहले वो अपनी जीत को सेलिब्रेट कर पाते तभी शेमस उनपर Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर नए चैंपियन बने।

उन्होंने दूसरी बार इस चैंपियनशिप को 2015 के दिसंबर महीने के एक Raw एपिसोड में शेमस को हराकर जीता था। वहीं WrestleMania 32 में ट्रिपल एच को हराकर उन्होंने तीसरी बार इस बेल्ट को जीता और हाल ही में संपन्न हुए WrestleMania 38 में वो WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं।

#)शिंस्के नाकामुरा - चैंपियन नहीं बने

शिंस्के नाकामुरा ने साल 2016 में एक जापानी लैजेंड रेसलर के तौर पर WWE को जॉइन किया था, लेकिन विंस मैकमैहन के प्रमोशन में वो ज्यादा बड़ी उपलब्धियां अपने नाम नहीं कर सके हैं। वो साल 2017 में पहली बार WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने, लेकिन नाकामुरा एक भी मौके को भुनाते हुए चैंपियन बनने में नाकाम रहे।

2018 में उनकी एजे स्टाइल्स के खिलाफ स्टोरीलाइन जबरदस्त रही, लेकिन इस बार भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी। उसके बाद उन्हें अधिकांश मौकों पर एक टैग टीम या मिड-कार्ड रेसलर के तौर पर परफॉर्म देखा गया है, मगर नाकामुरा के टैलेंट को देखते हुए उन्हें अपने करियर में कम से कम एक बार WWE चैंपियन जरूर बनना चाहिए।

#)ड्रू मैकइंटायर - कई बार चैंपियन बने

ड्रू मैकइंटायर का 2007 से 2014 तक WWE के साथ सफर ज्यादा अच्छा नहीं गुजरा था, लेकिन 2017 में कंपनी में वापसी के बाद उनके करियर ने नई रफ्तार पकड़ी। 2018 में मेन रोस्टर में वापसी के बाद उन्हें बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ और WrestleMania 36 में लैसनर को हराकर पहली बार WWE चैंपियन बने।

उस जीत के बाद मैकइंटायर कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। करीब 7 महीनों तक चैंपियन बने रहने के बाद वो टाइटल को रैंडी ऑर्टन के हाथों हार बैठे। मगर उसके कुछ ही हफ्तों बाद वो साल 2020 के नवंबर महीने के एक Raw एपिसोड में ऑर्टन को हराकर अभी तक दूसरी और आखिरी बार WWE चैंपियन बने थे।

#)सैमी जेन - चैंपियन नहीं बन पाए

सैमी जेन पिछले करीब एक दशक के समय से WWE में काम कर रहे हैं और यहां NXT चैंपियन बनने के अलावा भी कई बार बड़ी चैंपियनशिप्स को जीत चुके हैं। उन्होंने इस प्रमोशन में काम करते हुए हील और बेबीफेस कैरेक्टर भी निभाया है और दोनों में उन्हें फैंस से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

जेन अपने साथ दूसरे सुपरस्टार्स को भी मजबूत दिखाने का काम करते आए हैं, इसलिए उनके टैलेंट पर संदेह नहीं किया जा सकता। वो कई मौकों पर WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन प्रतिभा के इतने धनी होने के बाद भी वो वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल नहीं कर सके हैं।

#)शेमस - कई बार चैंपियन बने

शेमस मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं और साल 2009 में अपने मेन रोस्टर डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही WWE चैंपियन बनने का सम्मान प्राप्त कर चुके थे। द केल्टिक वॉरियर उस समय कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे, वो उस समय 3 बार WWE चैंपियन और एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।

उसके बाद अधिकांश समय पर उन्हें एक टैग टीम सुपरस्टार या किसी फैक्शन के मेंबर के रूप में परफॉर्म करते देखा गया है। शेमस ने अभी तक आखिरी बार Survivor Series 2015 में WWE चैंपियनशिप को जीता था, जहां उन्होंने रोमन रेंस पर Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन किया था।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now