इस बात को अब हर WWE फैन जानता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हैं। मंडे नाइट रॉ के दौरान ड्रू मैकइन्टायर, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन ने मिलकर स्ट्रोमैन पर हमला किया था और इस दौरान स्ट्रोमैन के हाथों से खून भी बहने लगा था।
इस हमले के बाद कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी कि स्ट्रोमैन को चोट लगी है और इस कारण उन्हें सर्जरी करवानी होगी।
अफ़वाहों के अनुसार उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और सर्जरी करवाने के कुछ हफ्तों बाद वह रिंग में अपनी वापसी कर सकते हैं।
आइए जानते है ऐसे 3 तरीकों के बारे में जिनसे चोटिल स्ट्रोमैन को बुक किया जा सकता है।
#3 उन्हें टीवी से थोड़ा दूर रखा जाए
स्ट्रोमैन पर हमला कॉर्बिन, लैश्ले और मैकइन्टायर ने मिलकर किया था। इन तीनों ने मिलकर स्ट्रोमैन के हाथों पर हमला किया था और उनकी कोहनी से खून निकाल दिया था।
स्ट्रोमैन की चोट काफी बेकार लग रही है लेकिन इससे उन्हें कुछ हफ्तों के लिए टेलीविज़न से दूर रखा जा सकता है। TLC पे-पर-व्यू से पहले हमें 3 मंडे नाइट रॉ के एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। यह एक अच्छा समय होगा स्ट्रोमैन को टीवी से दूर रखने का क्योंकि इससे उनकी चोट और भी ज्यादा असली लगने लगेगी।
इससे बैरन कॉर्बिन भी फैंस की उत्सुकता बड़ा देंगे यह कहकर कि TLC में वह स्ट्रोमैन को हरा देंगे।
अगर स्ट्रोमैन TLC पीपीवी में कॉर्बिन को नहीं हरा पाते हैं तो वह रॉयल रम्बल में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं लड़ पाएंगे। इसके अलावा स्ट्रोमैन की जीत से बैरन कॉर्बिन को रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया जायेगा।
इस एंगल से रॉ के बाकी फेस रैसलर्स को स्पॉटलाइट में आने का मौका मिलेगा। जबतक स्ट्रोमैन रॉ में अपनी वापसी नहीं करते तब-तक हमें फिन बैलर बनाम ड्रू मैकइन्टायर और इलायस बनाम बॉबी लैश्ले के बीच शानदार दुश्मनी देखने को मिलेंगी।
WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#2 TLC में उनकी वापसी करवाई जाए
यह एंगल इस साल रैसलमेनिया में हुए एंगल से मिलता जुलता लगेगा। रैसलमेनिया तक WWE फैंस का ध्यान यह कहकर भटका रही थी कि अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मैच होगा या नहीं।
इन दोनों के बीच मुकाबला ज़रूर हुआ लेकिन रैसलमेनिया से पहले तक एक बार भी अंडरटेकर ने आकर जॉन सीना का सामना नहीं किया। सिर्फ सीना ही थे जो इस मुकाबले का बिल्ड-अप अकेले कर रहे थे और इसके बावजूद फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे थे।
कॉर्बिन इस समय ऐसा ही कुछ कर सकते हैं। TLC में कॉर्बिन आकर यह कह सकते हैं कि स्ट्रोमैन मैच नहीं लड़ने वाले हैं और जैसे ही वह अपनी जीत का जश्न मानना शुरू करेंगे तभी स्ट्रोमैन आकर उनपर हमला कर देंगे।
उसके बाद इन दोनों के बीच मैच हो सकता है जिसमें स्ट्रोमैन को जीत मिलेगी। आगे चलकर एलेक्सा ब्लिस को रॉ का नया जनरल मैनेजर बनाया जा सकता है।
#1 एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक एंगल दिखाया जाए
मिक्स्ड मैच चैलेंज में फैंस ने टीम लिटिल बिग शो काफी पसंद किया है। ना केवल यह एक अच्छी टीम थी बल्कि इस टीम ने फैंस का मनोरंजन भी काफी किया था। यह शर्म की बात है कि WWE ने इन दोनों के बीच मिक्स्ड मैच चैलेंज के बाद एक भी एंगल को नहीं दिखाया।
अगर एलेक्सा ब्लिस रॉ की नई जनरल मैनेजर बनने वाली हैं तो इस एंगल को दिखाया जा एकता है। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ इन्हें ख़राब तरीके से बुक किया गया था और इस कारण को काफी नुकसान भी हुआ है। लेकिन अगर एलेक्सा ब्लिस इनकी मदद करें तो वह एक बार फिर से खतरनाक रैसलर लगने लगेंगे।
इन दोनों के बीच एक एंगल दिखाने से फैंस भी काफी खुश होंगे। TLC में मिली जीत के बाद रॉयल रम्बल में इनका मैच लैसनर के खिलाफ बुक भी हो जायेगा लेकिन तब-तक स्ट्रोमैन स्क्वाश मुक़ाबलों में लड़कर अपनी चोट को बिगड़ने से बचा सकते हैं।
लेखक- अली अकबर अनुवादक- ईशान शर्मा