Brock Lesnar vs Cody Rhodes: WWE बैकलैश (Backlash 2023) के लिए काफी ज्यादा हाइप बनी है। इस शो का आयोजन प्यूर्टो रीको में देखने को मिलेगा। इस शो में कई धमाकेदार मैच हो सकते हैं। अभी तक एक भी मैच का ऐलान नहीं हुआ है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच इस शो में मैच हो सकता है।
दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई है और रोड्स ने द बीस्ट को मैच के लिए चैलेंज भी कर दिया है। ब्रॉक चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं। इस मैच में कुछ स्टीप्यूलेशन्स जोड़कर WWE फैंस को खुश कर सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 शर्तों के बारे में बात करेंगे, जो ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच मैच में जोड़ी जानी चाहिए।
3- WWE Backlash 2023 में Brock Lesnar और Cody Rhodes के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच होना चाहिए
ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन बहुत ही ब्रूटल तरीके से देखने को मिली थी। लैसनर ने रोड्स का बुरा हाल कर दिया था और अलग-अलग चीज़ों का इस्तेमाल किया था। इसी वजह से उनके बीच साधारण मैच बुक करने का तर्क नहीं बनेगा। उनके मुकाबले में नो होल्ड्स बार्ड की शर्त अच्छी रहेगी।
WWE में पहले भी कई बेहतरीन नो होल्ड्स बार्ड मैच हुए हैं। लैसनर ने हमेशा से ही इस तरह के मैच द्वारा फैंस का दिल जीता है। ऐसे में लैसनर और रोड्स के ड्रीम मैच में इस शर्त को जोड़ा जाना अच्छा निर्णय रहेगा। इससे मैच का महत्व भी कुछ हद तक बढ़ जाएगा। साथ ही यह ब्रूटल रहेगा।
2- लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच
ब्रॉक लैसनर ने जिस तरह से रोड्स की हालत खराब की थी, लग रहा था कि WWE उनके बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच प्लान कर रहा है। लैसनर ने रोड्स की हालत खराब करने के बाद उन्हें स्टील स्टेप्स पर F5 दिया था और फिर उनके ऊपर खड़े हो गए थे।
इससे संकेत मिले थे कि ब्रॉक लैसनर का कोडी रोड्स के खिलाफ जरूर ही एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। यहां रोड्स बदला लेकर लैसनर को उसी तरह से धराशाई करके जीत प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। स्टोरीलाइन एंगल से यही पता चल रहा है कि अमेरिकन नाईटमेयर और द बीस्ट इस तरह के मैच में ही आमने-सामने होंगे।
1- TLC मैच
ब्रॉक लैसनर ने रोड्स पर हमला करने के दौरान टेबल्स और चेयर्स का भरपूर तरीके से इस्तेमाल किया। उन्होंने यहां स्टील स्टेप्स को भी उपयोग किया। ऐसे में रोड्स और लैसनर के बीच साधारण मैच होगा, तो यह अजीब लगेगा। रोड्स के पास उस तरह से लैसनर से बदला लेने का चांस नहीं रहेगा।
ऐसे में कोडी रोड्स आने वाले समय में द बीस्ट को टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वो लैसनर की उसी तरह हालत करने की कोशिश कर सकते हैं, जैसा हाल द बीस्ट ने उनका किया था। फैंस का सपोर्ट पूरी तरह से कोडी के साथ है और ऐसे में रोड्स को लैसनर के खिलाफ इस तरह के मैच में देखकर फैंस खुश होंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।