Stipulations Should Add Roman Reigns WrestleMania Match: WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होने वाला है। SmackDown के आखिरी एपिसोड द्वारा ही तीनों दिग्गजों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच को ऑफिशियल किया गया है। WWE ने इस मुकाबले को बुक करके शो की हाइप बढ़ा दी है। यह काफी बड़ा मैच है और इसी के चलते WWE मुकाबले में किसी तरह की शर्त जोड़कर फैंस को खुश कर सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी शर्त के बारे में बात करेंगे, जो WWE को रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक के WrestleMania 41 मैच में जोड़कर रोमांच दोगुना कर देना चाहिए। 3- WWE WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच में नो होल्ड्स बार्ड शर्त जुड़नी चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच धमाकेदार रहेगा और इस बात में कोई शक नहीं है। इन सभी चीजों के बावजूद तीनों के बीच मैच के रोमांच को अगर WWE बढ़ाना चाहता है, तो इसमें नो होल्ड्स बार्ड शर्त जोड़ी जानी चाहिए। इस शर्त के तहत मैच में किसी भी हथियार का उपयोग किया जा सकता है और किसी भी हद तक स्टार्स जा सकते हैं। रोमन, पंक और सैथ की स्टोरी को देखकर लगता है कि इसमें नो होल्ड्स बार्ड शर्त एकदम सूट करने वाली है। WWE को इसी वजह से WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच को धमाल बनाने के लिए नो होल्ड्स बार्ड स्टीप्यूलेशन के तहत मैच को ऑफिशियल करना चाहिए। इसके बाद मैच में स्टार्स जीत के लिए बड़े कदम उठाकर चीजों को एकदम ही रोचक बना सकते हैं। 2- WWE WrestleMania में जीतने वाला स्टार भविष्य में वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेगा View this post on Instagram Instagram Postमेंस Royal Rumble मैच में सीएम पंक, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड टाइटल मैच पाने के लक्ष्य से एंट्री की थी। आपसी दुश्मनी के कारण तीनों ही एलिमिनेट हो गए। Elimination Chamber मैच में भी सैथ और पंक नहीं जीत पाए। यह तीनों स्टार्स भविष्य में वर्ल्ड टाइटल मैच चाहते हैं लेकिन इससे लगातार दूर होते जा रहे हैं। रोमन, पंक और सैथ का WrestleMania मैच जरूर खास होगा लेकिन ट्रिपल एच इसमें अलग ही रोमांच जोड़ने का प्रयास कर सकते हैं। पंक, सैथ और रोमन तीनों को फैंस फ्यूचर में वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए देखना पसंद करेंगे। WWE इसी के चलते WrestleMania 41 में उनके ट्रिपल थ्रेट मैच में शर्त जोड़ सकता है। WWE बता सकता है कि इस मैच का विजेता आने वाले किसी इवेंट में अपनी पसंद की किसी एक वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर पाएगा। इससे मैच को लेकर फैंस का उत्साह जरूर बढ़ जाएगा। 1- WWE WrestleMania में रोमन रेंस के मैच में Hell in a Cell शर्त जोड़ सकता है View this post on Instagram Instagram PostHell in a Cell मैच का काफी ज्यादा महत्व है। पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि WWE उन ही स्टार्स को इस बड़ी शर्त वाले मैच में बुक करता है, जो एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए हो और अपने विरोधी की हालत खराब करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हो। रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की स्टोरी उसी लेवल की है। तीनों एक-दूसरे से बेहद गुस्सा हैं और उनपर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। WWE को इसी के चलते उनके बीच Hell ina Cell मैच बुक करना चाहिए। फैंस को इस शर्त के साथ मैच देखना पसंद है। सभी को सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच पिछले साल हुआ HIAC मैच जरूर याद होगा। रोमन, पंक और सैथ मिलकर भी उसी तरह से बवाल मचा सकते हैं और इससे फैंस के बीच रोमांच दोगुना हो जाएगा।