एजे स्टाइल्स एक ऐसे रैसलर हैं, जिनके लिए ये साल काफी यादगार रहा है और वो लगभग इस पूरे साल एक बेबीफेस की तरह ही काम करते रहे हैं। इस साल हमें ये उम्मीद थी कि वो इस तरह का ही किरदार रखेंगे लेकिन साल के आखिरी स्मैकडाउन में ये विंस मैकमैहन के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा बनें, जिसमें WWE के चेयरमैन के उकसाने पर स्टाइल्स ने विंस पर एक वार कर दिया।
इस कदम के बावजूद उन्हें फैंस से काफी तारीफ़ ही मिल रही है, और हम सब जानते हैं कि चेयरमैन किसी भी कहानी का हिस्सा सिर्फ तब बनते हैं जब उन्हें या तो कहानी को आगे बढ़ाना होता है या किसी रैसलर को और बेहतर करना होता है। अब चूंकि अथॉरिटी फिगर्स अपनी सेवाओं से हटाए जा चुके हैं, और विंस तथा उनकी टीम इस शो को आगे बढ़ा रही है तो आइए नज़र डालते हैं उन 3 तरीकों पर जिससे एजे स्टाइल्स 2019 में इस कहानी को आगे ले जा सकते हैं:
#1 ट्रिपल एच के साथ एक कहानी
ट्रिपल एच इस समय चोटिल हैं और वो रिंग में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन वो अब भी एक अथॉरिटी फिगर हैं और ये मुमकिन है कि एजे स्टाइल्स के इस वार के बदले में वो इस फिनोमिनल रैसलर को काफी सारी परेशानियों से गुज़ारें, जिसमें रैसलर्स के द्वारा अटैक करने से लेकर रैसलमेनिया में या तो स्वयं या फिर अपने पसंदीदा रैसलर शेन मैकमैहन के साथ वो इन्हें एक मैच में लड़वाएं।
वैसे तो हमने एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन को पहले भी लड़ते देखा हैं लेकिन इस बार ये लड़ाई शेन के पिता से संबंधित है,और इसलिए इस कहानी में मज़ा आएगा। वैसे भी अगर पूरा परिवार एक रैसलर के खिलाफ हो जाएगा तो हमें कुछ बेहद अच्छा देखने को ज़रूर मिलेगा।
Get WWE News in Hindi Here