ये तो आप सभी जानते हैं कि डब्लू डब्लू ई (WWE) के चेयरमैन विंस मैकमैहन की अनुमति के बिना WWE में कुछ भी नहीं होता है। उनके हाथ में ही WWE सुपरस्टार्स का करियर होता है। वह किसी भी सुपरस्टार्स को जीरो से हीरो और हीरो से जीरो बनाने का दम रखते हैं।
वर्तमान में विंस मैकमैहन की अगुवाई में कंपनी काफी अच्छा काम कर रही है, लेकिन तीन WWE सुपरस्टार ऐसे हैं जिनका विंस मैकमैहन सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
इन तीनों सुपरस्टार्स को एक अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिल पा रही है। जबकि यह तीनों ही रेसलर्स ऐसे हैं जो मेन पिक्चर में आने से WWE की रेटिंग को फायदा पहुंचा सकते हैं। आज हम उन तीन रेसलर्स के बारे में ही चर्चा करने वाले है, जिनका उपयोग विंस मैकमैहन WWE में अच्छी तरह से नहीं कर पा रहे हैं।
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन अपने खानदान के तीसरी पीढ़ी के रेसलर है। उनके दादा बॉब ऑर्टन और पिता काउबॉब ऑर्टन भी पेशेवर कुश्ती में हाथ आजमा चुके हैं। उनके चाचा बैरी ऑर्टन भी रेसलर रह चुके हैं।
वह WWE के उन रेसलर्स में से एक है, जो हील और बेबीफेस दोनों किरदारों में फिट बैठ जाते हैं। उन्होंने जॉन सीना जैसे दिग्गज रेसलर को भी हराया हुआ है। वह चार बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 8 बार WWE चैंपियनशिप और 1 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।
उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती हुई हैं। साथ ही वह साल 2009 और साल 2017 के रॉयल रम्बल विनर भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2013 में मनी इन द बैंक का कॉन्ट्रैक्ट भी जीता था।
रैंडी ऑर्टन की इन तमाम उपलब्धियों के बावजूद विंस मैकमैहन फिलहाल उन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिस वजह से रैंडी ऑर्टन को एक अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिल पा रही है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
मोजो राउली
रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल मैच जीतकर मोजो राउली ने खुद को साबित किया था, लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें अब तक कोई बड़ा पुश नहीं दिया है। WWE में उनकी मौजूदा हालत बहुत खराब है। वह कंपनी के एक जॉबर रेसलर बनकर रह गए हैं। मोजो राउली एक टैलेंटेड सुपरस्टार है और उनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन विंस मैकमैहन इसका बिल्कुल फायदा नहीं उठा रहे हैं।
EC3
EC3 एक अच्छे पर्सनॉलिटी के रेसलर हैं। शानदार बॉडी होने के साथ-साथ उनके पास शानदार लुक्स भी है। रेसलिंग स्किल्स में भी उनका कोई सानी नहीं है।
विंस मैकमैहन चाहते तो उन्हें एक बड़े रेसलर के तौर पर WWE में पेश कर सकते थे, लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें फिलहाल एक जॉबर रेसलर बनाकर रखा हुआ है, जो 24/7 जैसी छोटी चैंपियनशिप बेल्ट के लिस इधर उधर अन्य जॉबर रेसलर्स के साथ भागता फिर रहा है।