मोजो राउली

रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल मैच जीतकर मोजो राउली ने खुद को साबित किया था, लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें अब तक कोई बड़ा पुश नहीं दिया है। WWE में उनकी मौजूदा हालत बहुत खराब है। वह कंपनी के एक जॉबर रेसलर बनकर रह गए हैं। मोजो राउली एक टैलेंटेड सुपरस्टार है और उनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन विंस मैकमैहन इसका बिल्कुल फायदा नहीं उठा रहे हैं।
EC3

EC3 एक अच्छे पर्सनॉलिटी के रेसलर हैं। शानदार बॉडी होने के साथ-साथ उनके पास शानदार लुक्स भी है। रेसलिंग स्किल्स में भी उनका कोई सानी नहीं है।
विंस मैकमैहन चाहते तो उन्हें एक बड़े रेसलर के तौर पर WWE में पेश कर सकते थे, लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें फिलहाल एक जॉबर रेसलर बनाकर रखा हुआ है, जो 24/7 जैसी छोटी चैंपियनशिप बेल्ट के लिस इधर उधर अन्य जॉबर रेसलर्स के साथ भागता फिर रहा है।