WWE में हर सुपरस्टार का यह सपना होता है कि वह एक न एक बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जरूर जाएं। ये कंपनी पूरी तरह स्क्रिप्टेड होती थी तो यह पहले से ही तय कर लिया जाता है कि को जीतने वाला होता है। फिर भी हर रैसलर अपना नाम बनाना चाहता है, इसका सबसे बड़ा मौका उन्हें मिलता है रॉयल रम्बल के इवेंट में। जहां पर उन्हें 30 रेसलरों को हराकर वह मौका मिलता हैं।
इस समय WWE में कई शानदार रैसलर मौजूद है। और कोई भी रॉयल रंबल जीत सकता है। लेकिन हम उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो इस जीत के हकदार भी है और शायद इन तीनों में से कोई एक विजेता बन सकता हैं।
फिन बैलर
फिन बैलर के लिए यह साल कुछ ख़ास नहीं रहा है। वो लगातार छोटी स्टोरीलाइन में उतारे गए हैं। अगर वे अगले साल का रॉयल रम्बल मुकाबला जीतते हैं तो इससे उनके करियर को बड़ा फायदा पहुंच सकता है। वे रॉयल रम्बल जीतकर आने वाले समय में डेनियल ब्रायन को उनकी WWE टाइटल बेल्ट के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
हम सब जानते है कि पिछले एक साल से वह कुछ खास नही कर पाए है और शायद एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि विन्स उन्हें रॉयल रम्बल जिताना चाहते हो। अगर वह रॉयल रम्बल जीत जाए हो वह वापस पहले जैसे धमाकेदार रैसलर बन सकते है। अगर वह ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते है तो फिर उन दोनों के बीच मैच देखने मे मजा आ जाएगा।