Superstars Booked As Strong Wrestler: WWE में मौजूदा समय में ट्रिपल एच (Triple H) ने कुछ नए सुपरस्टार्स को बड़ा पुश देना शुरू कर दिया है। इन सुपरस्टार्स ने रोस्टर पर दबदबा बना लिया है। यही नहीं, ये रेसलर्स बड़े स्टार्स को भी डॉमिनेट करते हुए दिखाई दिए हैं। यही कारण है कि इन रेसलर्स के WWE में बड़ा स्टार बनने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा ताकतवर दिखाया जा रहा है।3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड ने Raw में बवाल मचा रखा है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड का Raw में पिछले कुछ महीनों से खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। ब्रॉन्सन इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं। रीड का इस हफ्ते रेड ब्रांड में स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था।ब्रॉन्सन रीड ने इस मुकाबले में मॉन्स्टर अमंग मैन को लगभग हरा ही दिया था। हालांकि, सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए रीड को मैच जीतने से रोक दिया था। रीड यह मैच काउंटआउट के जरिए हारे थे। बता दें, उन्हें पिनफॉल के जरिए आखिरी हार 15 जुलाई को Raw के एपिसोड में शेमस के खिलाफ मिली थी। अब यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार ब्रॉन्सन की पिन ना होने की स्ट्रीक तोड़ पाता है।2- जे उसो WWE में आईसी चैंपियन बन चुके हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE जे उसो को मौजूदा समय में काफी ताकतवर दिखा रही है। उन्हें आखिरी हार मेंस Money in the Bank 2024 लैडर मैच में मिली थी। इसके बाद से ही मेन इवेंट जे सभी सिंगल्स और टैग टीम मैच जीतते हुए आए हैं। यही नहीं, उन्होंने ट्रिपल थ्रेट और फैटल 4 वे मैच जीतकर आईसी चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बनाई थी।इसके बाद वो पिछले हफ्ते Raw में खतरनाक रेसलर ब्रॉन ब्रेकर को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे। देखा जाए तो पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को मौजूदा समय में हराना काफी मुश्किल हो चुका है। यही कारण है कि किसी भी रेसलर के लिए उनसे टाइटल जीत पाना आसान नहीं होने वाला है।1- जेकब फाटू को WWE में डेब्यू के बाद से ही कोई हरा नहीं पाया है View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू ने WWE में डेब्यू के बाद काफी कम समय में खुद को खतरनाक रेसलर के रूप में स्थापित कर लिया है। जेकब डेब्यू के बाद से ही रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स, केविन ओवेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही नहीं, रोमन रेंस भी खुद को फाटू के हमले से बचा नहीं पाए थे।यह चीज़ दर्शाती है कि समोअन वेयरवुल्फ को कितना ताकतवर दिखाया जा रहा है। जेकब फाटू SmackDown में टैग टीम चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे लेकिन सोलो सिकोआ के आदेश पर उन्हें अपना टाइटल टांगा लोआ को देना पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का जेकब फाटू को हार के लिए बुक करने का अभी कोई प्लान नहीं है और वो लंबे समय तक अनडिफिटेड स्टार बने रह सकते हैं।