Stars Can Return SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में कई धमाकेदार चीजें हुई थीं। अब इस हफ्ते होने वाले एपिसोड में रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के बाद का सारा प्रभाव दिखेगा। एक तरफ जहां Raw में कई रेसलर्स ने वापसी की तो उसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन सुपरस्टार्स जिनकी WrestleMania 41 के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में वापसी हो सकती है।
#3 टांगा लोआ को फिर से SmackDown का हिस्सा बना सकते हैं WWE दिग्गज ट्रिपल एच
टांगा लोआ Survivor Series WarGames 2024 में चोटिल हो गए थे। उसके बाद से उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है। अब अगर वह वापस आते हैं, और सोलो सिकोआ तथा जेकब फाटू वाली स्टोरी का हिस्सा बनते हैं तो उससे सबको फायदा ही होगा। ट्रिपल एच जानते हैं कि द ब्लडलाइन मेंबर के पास सिर्फ बोच करने की ही काबिलियत नहीं है। वह कुछ अच्छे पल देकर इस स्टोरी को फायदा पहुंचा सकते हैं।
#2 एलेक्सा ब्लिस को WWE SmackDown में वापसी करते हुए फैंस देख सकते हैं
एलेक्सा ब्लिस ने दो साल बाद Royal Rumble 2025 में वापसी की थी। उन्होंने विमेंस के लिए हुए रंबल मैच में जीत नहीं पाई थी, लेकिन उनकी वापसी पसंद की गई थी। एक समय पर ऐसी उम्मीद थी कि वह Wyatt Sick6 फैक्शन के साथ स्टोरी करेंगी। उसी समय पर बो डैलस चोटिल हो गए और उसकी वजह से पूरा ग्रुप तथा ब्लिस को टीवी से दूर कर दिया गया था। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में उनकी वापसी SmackDown में होती है, या नहीं।
#1 पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक जल्द SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं
एलिस्टर ब्लैक की वापसी को लेकर सुगबुगाहट तेज है। ऐसी उम्मीद है कि वह इस हफ्ते होने वाले SmackDown एपिसोड में नजर आएंगे। अब ऐसे में ट्रिपल एच उन्हें इस शो में वापस लाकर ना सिर्फ किसी स्टोरी को बढ़िया कर सकते हैं, बल्कि किसी रेसलर को बढ़िया मौके प्रदान कर सकते हैं। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब और किसके खिलाफ होगी, और क्या वह वाकई में इस हफ्ते वापस आएंगे।