WWE ड्राफ्ट 2020 का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। हर एक फैन इस चीज़ का इंतजार का कर रहा था। WWE ने इस साल ड्राफ्ट में काफी सारे बड़े सरप्राइज प्लान किये थे और कहा जा सकता है कि फैंस को ड्राफ्ट से बिल्कुल निराशा नहीं हुई होगी। दरअसल, अब दोनों ही ब्रांड काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहे हैं।ड्राफ्ट 2020 में 60 से ज्यादा सुपरस्टार्स को अपना नया ब्रांड मिला। अब WWE अपनी नई शुरुआत करने वाला है। ड्राफ्ट 2020 के दौरान कई सारे बड़े सुपरस्टार्स ने अपने ब्रांड बदले और कई सुपरस्टार्स अपने पुराने की ब्रांड में बने रहे। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें देखकर लग रहा है कि नए ब्रांड में जाने से उन्हें काफी फायदा होगा।I want it, I got it! pic.twitter.com/QAhQQeYmu7— $asha Banks (@SashaBanksWWE) October 9, 2020इसके साथ कुछ ऐसे भी WWE सुपरस्टार्स है जो अपने पुराने ब्रांड में मौजूद है लेकिन उन्हें ड्राफ्ट 2020 के दौरान नए शो पर भेज दिया जाना चाहिए था। इसलिए हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें ड्राफ्ट 2020 के दौरान अपना ब्रांड बदल लेना चाहिए था।3- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्सDaily Photo pic.twitter.com/eDRy0RgV42— Sasha Banks Daily | Fansite for Sasha Banks (@SashaBanksDaily) October 12, 2020साशा बैंक्स को ड्राफ्ट के दौरान SmackDown ने अपने साथ बनाए रखा। खबरों के अनुसार WWE रेसलमेनिया में बेली और साशा बैंक्स के बीच मैच प्लान कर रहा था। इस समय दोनों की दुश्मनी चल रही थी।रेसलमेनिया में काफी ज्यादा समय बचा है और ऐसे में स्टोरीलाइन को लंबा करने के लिए WWE साशा बैंक्स को SmackDown विमेंस चैंपियंस से कुछ समय के लिए दूर कर सकता था। वो ड्राफ्ट के दौरान Raw का बन सकती थीं और रॉयल रंबल जीतने के बाद रेसलमेनिया में बड़ा ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। WWE को उन्हें Raw में ड्राफ्ट करना चाहिए था।ये भी पढ़ें:- ''WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच को लेकर मैंने पॉल हेमन से बात की है''