3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने हाल ही में बड़ा पुश देते हुए सभी को हैरान कर दिया 

WWE, Kevin Owens, Odyssey Jones, Bronson Reed,
क्या केविन ओवेंस बनेंगे अगले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन? (Photo: WWE.com)

Superstars Get Surprising Big Push: WWE दशकों से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी बनी हुई है। यही नहीं, इस रेसलिंग कंपनी का रोस्टर भी काफी बड़ा है। रोस्टर की भीड़-भीड़ की वजह से कई रेसलर्स को बड़ा पुश नहीं मिल पाता है।

WWE ने हाल ही में कुछ ऐसे रेसलर्स को बड़ा पुश दिया जिन्हें पुश मिलने की किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। यह देखना रोचक होगा कि ये रेसलर्स उन्हें मिल रहे पुश का फायदा उठा पाते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE ने हाल ही में बड़ा पुश देते हुए सभी को हैरान कर दिया।

3- WWE द्वारा ओडिसी जॉन्स को बड़ा पुश दिए जाने की कोई उम्मीद नहीं थी

WWE ने पिछले साल ही ओडिसी जॉन्स को ड्राफ्ट के जरिए Raw का हिस्सा बना दिया था। हालांकि, इसके बावजूद उनका मेन रोस्टर डेब्यू नहीं कराया गया था। इस साल भी जॉन्स को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया। जब काफी समय तक ओडिसी को टीवी पर नहीं लाया गया तो ऐसा लगा कि कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है और उन्हें रिलीज किया जा सकता है।

हालांकि, ओडिसी जॉन्स का दो हफ्ते पहले Raw में आखिरकार डेब्यू कराया गया। उन्होंने अकेले ही फाइनल टेस्टामेंट पर जबरदस्त हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया। ओडिसी ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में अपने डेब्यू मैच को भी आसानी से जीत लिया और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने उन्हें बड़ा पुश देने का मन बना लिया है।

2- ब्रॉन्सन रीड WWE Raw में अनस्टॉपेबल मॉन्स्टर बन चुके हैं

ब्रॉन्सन रीड ने बड़े मौके नहीं मिलने से निराश होने के बाद दो हफ्ते पहले Raw में सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला कर दिया था। सैथ पर हुआ हमला इतना जानलेवा था कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, ब्रॉन्सन इस हफ्ते रेड ब्रांड में द मिज़ और आर-ट्रुथ की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए।

कुछ हफ्ते पहले किसी ने शायद ही WWE द्वारा रीड को अनस्टॉपेबल मॉन्स्टर के रूप में बड़ा पुश दिए जाने की उम्मीद की होगी। अब यह देखना रोचक होगा कि पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रेड ब्रांड में अपना अगला शिकार किसे बनाने वाले हैं।

1- WWE में केविन ओवेंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी

केविन ओवेंस लंबे समय से ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान ब्लडलाइन द्वारा केविन पर खतरनाक हमला हो चुका है। बता दें, ओवेंस Backlash France में ब्लडलाइन के खिलाफ टैग टीम मैच में पिन हुए थे और उन्हें SmackDown में सोलो सिकोआ के खिलाफ सिंगल्स मैच में भी हार मिली थी।

इससे प्राइजफाइटर के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ और ऐसा लगा था कि कंपनी का उन्हें बड़े सिंगल्स फिउड में शामिल करने का कोई प्लान नहीं है। हालांकि, Bash in Berlin के लिए केविन ओवेंस का कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि केविन इस मुकाबले में कोडी को हराने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now