3 सुपरस्टार्स जो अगले हफ्ते WWE SmackDown में ब्लडलाइन के होने वाले चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं

WWE
WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगा धमाकेदार मैच (Photo: WWE.com)

Superstars Interference WWE Tag Team Championship Match: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में अगले हफ्ते फैंस को बड़ा मैच देखने को मिलेगा। ब्लडलाइन मेंबर्स जेकब फाटू और टामा टोंगा अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये मैच तगड़ा होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

WWE टैग टीम चैंपियनशिप में बवाल जरूर होगा। आसानी से मुकाबले का अंत नहीं होने वाला। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो इस टाइटल मैच में दखल देकर सभी को चौंका सकते हैं।

#3 क्या WWE SmackDown में रोमन रेंस लेंगे बदला?

SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू और टामा टोंगा के साथ मिलकर रोमन रेंस के ऊपर खतरनाक हमला किया। खासतौर पर फाटू का एक बार फिर विकराल रूप देखने को मिला। रेंस की हालत बहुत खराब हो गई थी।

रोमन रेंस जरूर बदले के मूड में होंगे। वो अगले हफ्ते होने वाले WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में आकर फाटू और टोंगा का काम खराब कर सकते हैं। उनकी वजह से ये दोनों अपना टाइटल गंवा सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर स्टोरी और भी मजेदार हो जाएगी।

#2 क्या WWE SmackDown में जिमी उसो की होगी धमाकेदार वापसी?

ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते रोमन रेंस के ऊपर नंबर्स गेम्स भारी पड़ा। अब उन्हें मदद की जरूरत पड़ेगी। ऐसा लग रहा है कि जिमी उसो की वापसी बहुत जल्द हो जाएगी। उनकी वापसी का सबसे सही समय SmackDown का अगला शो हो सकता है।

WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में आकर जिमी उसो बवाल मचा सकते हैं। ऐसा हुआ तो उन्हें जबरदस्त पॉप मिलेगा। वो फाटू और टोंगा के ऊपर अटैक कर सोलो सिकोआ को बड़ा झटका दे सकते हैं। फैंस भी अब उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं।

#1 WWE SmackDown में जेकब फाटू और टामा टोंगा की मदद कर सकते हैं सोलो सिकोआ

ब्लडलाइन को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। फाटू और टोंगा को अच्छी चुनौती मिलेगी। हालांकि, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का काम सोलो सिकोआ खराब कर सकते हैं। हमेशा की तरह वो मैच में दखल देकर टाइटल रिटेन करने में अपने साथियों की मदद कर सकते हैं।

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को टैग टीम मैचों का बहुत अनुभव है। उम्मीद के मुताबिक मैच के दौरान रिंगसाइड पर सिकोआ भी मौजूद रहेंगे। ऐसा हुआ तो फिर उनका मुकाबले में दखल देना लाजिमी है। उनके साथ टांगा लोआ भी नज़र आ सकते हैं। मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस को इनसे निपटने के लिए भी प्लान बनाना होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now