John Cena Possible First Singles Match After Return: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू शो द्वारा शानदार वापसी की। इसी के साथ उनका रिटायरमेंट टूर शुरू हो गया है। सीना ने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया है। हालांकि, फैंस के मन में सवाल होगा कि उनका पहला सिंगल्स मैच कब आएगा। यह आने वाले हफ्तों या फिर किसी बड़े इवेंट में आ सकता है। कई स्टार्स हैं, जो सीना के लिए शानदार विरोधी रह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनसे जॉन सीना का WWE में वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है।
3- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से हो सकता है जॉन सीना का मैच
जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच फैंस मैच देखना चाहते हैं। जॉन अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान पहला मैच किसी बड़े स्टार के साथ ही लड़ना चाहेंगे। मौजूदा रोस्टर पर उनके लिए कोडी रोड्स से अच्छा कोई विकल्प नहीं होगा। जॉन ने Royal Rumble मैच जीतकर टॉप टाइटल के लिए चैलेंज करने की बात की है। अगर वो सफल हो जाते हैं, तो कोडी के खिलाफ उनका मैच फैंस को देखने को मिल सकता है।
यह जॉन का WWE के वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच के तौर पर सामने आ सकता है। सीना सीधा WrestleMania में ही यह मैच लड़ सकते हैं। कोडी ने वैसे भी जॉन की जगह लेकर कंपनी को अपने कंधों पर संभालना शुरू कर दिया है। फैंस अब रोड्स के काम की तुलना सीना से करते हैं। यही कारण है कि इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच देखना फैंस को बेहद पसंद आएगा और सीना का वापसी के बाद पहला मैच ही अगर कोडी के साथ रहेगा, तो मजा दोगुना हो जाएगा।
2- WWE दिग्गज जॉन सीना का ड्रू मैकइंटायर से मैच जल्द हो सकता है
जॉन सीना ने क्लियर किया है कि वर्ल्ड टाइटल मैच पाने के लिए Royal Rumble जीतने की कोशिश करेंगे। अगर वो ऐसा नहीं कर पाए, तो फिर Elimination Chamber भी अच्छा मौका होगा। इसमें भी उन्हें असफलता मिली, तो फिर जॉन सीना के विरोधी के रूप में ड्रू मैकइंटायर सबसे अच्छा विकल्प होंगे। सीना की सिंगल्स फ्यूड मैकइंटायर के साथ रोचक हो सकती है।
पिछले एक साल में ड्रू मैकइंटायर बतौर हील लगातार प्रभावित कर रहे हैं। उन्हें WWE द्वारा अच्छा पुश भी किया जा रहा है। सीना ने Raw Netflix डेब्यू पर प्रोमो के दौरान संभावित विरोधियों में मैकइंटायर का नाम भी बोला था। ऐसे में अगर सीना वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल नहीं कर पाते हैं, तो फिर उनका पहला सिंगल्स मैच ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ देखने को मिल सकता है।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से मैच रोचक रह सकता है
गुंथर ने पिछले कुछ सालों में खुद को टॉप स्टार के रूप में साबित किया है और इसी वजह से वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। जॉन सीना ने जब से रिटायरमेंट टूर का ऐलान किया है, फैंस ने उनका गुंथर के खिलाफ मैच देखने की इच्छा जताई है। यह चीज 2025 में देखने को मिल सकती है। गुंथर का टाइटल रन अभी जिस तरह से चल रहा है, उनका जल्द टाइटल हारना मुश्किल लग रहा है।
जॉन सीना ने बताया है कि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के पीछे जाना चाहेंगे। जैसा कि हमने बताया कि उनके पास Royal Rumble जीतकर यह मैच पाने का मौका है। अगर वो सफल नहीं भी होते हैं, तो भी उनके पास Elimination Chamber के रूप में मौका है। वो जाकर किसी तरह से गुंथर के खिलाफ टाइटल मैच हासिल कर सकते हैं। अगर गुंथर भविष्य में चैंपियनशिप हार जाते हैं, तो भी जॉन के खिलाफ उनका सिंगल्स मैच देखना रोचक रहेगा।