2- द रॉक ने अच्छे शर्तो पर WWE छोड़ा
द रॉक WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने कई सालों तक रोस्टर में अपना दबदबा बनाने के बाद एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए साल 2004 में WWE छोड़ दिया था। कंपनी छोड़ने के बाद भी द रॉक के WWE के साथ रिश्ते अच्छे थे और उन्होंने साल 2011 में WrestleMania 27 के होस्ट के रूप में वापसी की थी। इसके बाद वह अगले कुछ सालों तक कंपनी में पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में कम्पीट करते हुए नजर आए थे।
इस दौरान रॉक न केवल सीएम पंक को हराकर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे बल्कि वह जॉन सीना के खिलाफ दो बड़े WrestleMania मैच का हिस्सा थे जिनमें से एक मैच में रॉक को जीत मिली थी। इसके बाद वह WrestleMania 32 में भी एक्शन में नजर आए थे जहां उन्होंने एरिक रोवन को 6 सेकेंड के अंदर हराकर रिकॉर्ड बनाया था। यह रॉक का आखिरी मैच था लेकिन अफवाह है कि रॉक, रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए एक बार फिर WWE में वापसी कर सकते हैं।