3 Superstars जो साल 2023 में सबको चौंकाते हुए WWE छोड़ सकते हैं

superstars may leave wwe in 2023
ये सुपरस्टार्स 2023 में WWE छोड़ सकते हैं?

Brock Lesnar: WWE ऐसे ही दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन नहीं बना है। ऐसे कई प्रतिभा के धनी रेसलर्स रहे हैं, जिन्होंने इस कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। द रॉक (The Rock) से लेकर जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) उन्हीं खास सुपरस्टार्स में शामिल हैं।

मगर जीवन की एक कड़वी सच्चाई ये है कि जिस चीज़ की शुरुआत हुई है उसका अंत निश्चित है। उसी तरह एक रेसलर के करियर का अंत भी निश्चित है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो साल 2023 में WWE को अलविदा कह सकते हैं।

#)WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर

As Per Rumours, @BrockLesnar Was Saying Goodbye To Some People At #WWERaw This Past Week And @BrockLesnar Allegedly Said That He Is “Finishing Up.”We Could Be Seeing The End Of @BrockLesnar's Career In Wrestling Soon Enough. https://t.co/YoqtDa4pm1

ब्रॉक लैसनर ने साल 2004 में WWE छोड़ने के करीब 8 सालों बाद यानी 2012 में वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने हर साल कम से कम एक मैच जरूर लड़ा है और उनके एंट्रेंस म्यूजिक को सुनने मात्र से ही फैंस खुशी से झूम उठते हैं। मगर पिछले कुछ मैचों की बात करें तो उन्हें अधिकांश मौकों पर हार झेलनी पड़ी हैं।

इन दिनों लैसनर WWE को छोड़ने की खबरों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं और कहा जा रहा है कि वो बहुत जल्द अपने प्रो रेसलिंग करियर का अंत कर सकते हैं। वैसे भी ट्रिपल एच के अंडर उनकी बुकिंग की काफी आलोचना हुई है, इसलिए संभव है कि अपनी लिगेसी को बचाने के लिए द बीस्ट कंपनी छोड़ सकते हैं।

#)रे मिस्टीरियो

@Cultaholic if they do @reymysterio vs @DomMysterio35 at #WrestleMania39 @WWE should make it a retirement match for rey and dom should go over so he can get his mask

रे मिस्टीरियो मौजूदा समय में WWE के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं और इस समय अपने बेटे, डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। द जजमेंट डे से जुड़ने के बाद डॉमिनिक नियमित रूप से अपने पिता की मुश्किलें बढ़ाते आए हैं और यहां तक कि अपने ऊपर अटैक करने के लिए उकसाते भी रहे हैं, लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने अभी तक ऐसा नहीं किया है।

असल में मिस्टीरियो का कॉन्ट्रैक्ट इसी साल खत्म हो रहा है और मौजूदा स्थिति काफी हद तक बयां कर रही है कि WrestleMania 39 में बाप-बेटे का पहली बार सिंगल्स मैच में आमना-सामना हो सकता है। उन्होंने पिछले साल कहा था कि उनके करियर का अंत अब ज्यादा दूर नहीं है और रिटायरमेंट मैच में अपने बेटे के खिलाफ रिंग शेयर करने से ज्यादा गौरवान्वित करने वाला विषय दूसरा कोई नहीं हो सकता।

#)गोल्डबर्ग

.@Goldberg's greatest feat of strength is......#WWETop10 https://t.co/LaOzRjWJNd

गोल्डबर्ग की उम्र 56 को पार कर चुकी है, लेकिन उनकी फ़िजिक में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है। वो अपनी उम्र के अधिकांश रेसलर्स से फिट हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों में बढ़ती उम्र को उनपर भी हावी होते देखा गया है। उन्होंने हाल ही में Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट प्लान्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था।

गोल्डबर्ग ने कहा था कि उन्होंने डील के अनुसार अपना काम अच्छे ढंग से किया, लेकिन वो उन व्यक्तियों में से नहीं हैं जो अगले मैच के लिए किसी कॉल का इंतज़ार करेंगे। उन्होंने अपने लिए भी कई प्लान बनाए हुए हैं, जिनमें से एक ये है कि वो इज़रायल में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment