3 Superstars जो अभी तक WWE चैंपियन नहीं बन पाए हैं: 35 साल के स्टार बिना वर्ल्ड टाइटल जीते कंपनी को कहेंगे अलविदा?

कुछ WWE सुपरस्टार ने वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता है
कुछ WWE सुपरस्टार ने वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता है

Superstars Who Never Won WWE Championship: WWE में काम करने वाले हर सुपरस्टार का यह सपना होता है कि वह अपनी कंपनी में एक वर्ल्ड टाइटल जीतकर खुद को साबित कर सके। यह बात WWE में काम करने वाले रेसलर्स के साथ भी सच है। यह चीज़ और है कि सभी ऐसा कर पाएं यह जरूरी नहीं है।

WWE में कई सालों से काम कर रहे कुछ रेसलर्स आजतक भी इससे दूर ही हैं। ऐसा नहीं है कि इन्हें मौके नहीं मिले लेकिन वो उसे भुना पाने में सफल नहीं हो पाए थे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने WWE टाइटल नहीं जीता है।

#3 WWE सुपरस्टार रिकोशे को मौके मिले लेकिन वह कामयाब नहीं हुए

रिकोशे ऐसे रेसलर हैं, जिनके पास बड़े मूव्स हैं और वह हाई फ्लाइंग एक्शन दिखाने का माद्दा रखते हैं। वो WWE में वर्ल्ड टाइटल के लिए होने वाले कंटेंडर्स मैचों का तो हिस्सा रहे हैं, लेकिन उसे जीतने में नाकामयाब रहे हैं। इसकी वजह से उन्हें कभी भी वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम करने का मौका नहीं मिला है।

WWE रेसलर्स भी उनके बड़े फैन हैं और फैंस के तो वह प्रिय हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब तक वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करने का मौका नहीं मिला है। एक बार उन्होंने ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन वो काफी आसानी से हार गए थे। अब बताया जा रहा है कि वो WWE छोड़ने वाले हैं। 35 साल के यह स्टार बिना वर्ल्ड चैंपियन बने ही WWE को अलविदा कह सकते हैं।

#2 सैमी ज़ेन अब तक WWE में वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम नहीं कर सके हैं

सैमी ज़ेन को यह खिताब हासिल है कि उन्होंने सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे गुंथर को WrestleMania XL में हराया था और वह चैंपियन बने थे। इसके अलावा उन्हें वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए भी मौके मिले लेकिन वह सफल नहीं हुए।

सैमी को वर्ल्ड टाइटल के लिए फिर से मौके मिलेंगे या नहीं, यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन एक बात तय है कि ऐसा जब भी होगा, तो उस समय का माहौल काफी अलग होगा। वह फैंस के प्रिय होने के साथ ही जबरदस्त तरीके से किसी स्टोरी को आगे बढ़ा पाते हैं। ऐसे में अगर वह वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे, तो यह सभी के लिए अच्छा ही होगा।

#1 एलए नाइट को इस साल ही WWE के द्वारा मौका मिला था लेकिन वह उसे जीत में बदल नहीं पाए थे

एलए नाइट को इस साल हुए Royal Rumble के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। वह इस मैच में रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ रहे थे लेकिन उसमें उन्हें जीत नहीं मिली थी। इसके साथ ही वह Elimination Chamber में भी वर्ल्ड टाइटल कंटेंडरशिप के लिए एक मैच लड़ रहे थे।

इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स ने उनपर हमला कर दिया था। मेगास्टार के पास हुनर है कि वह वर्ल्ड टाइटल जीत सकें लेकिन वह अब तक इसे भुनाने में सफल नहीं रहे हैं। पिछले साल वो रोमन रेंस से भी हार गए थे। ऐसे में देखना होगा कि क्या वह लोगन पॉल के साथ अपनी स्टोरी को खत्म करने के बाद वर्ल्ड टाइटल के लिए मौका प्राप्त कर पाएंगे, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications