WWE SummerSlam 2023: 3 Superstars जो पहली बार समरस्लैम प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने वाले हैं

Ujjaval
WWE SummerSlam में कुछ रेसलर्स ने अभी तक मैच नहीं लड़ा है
WWE SummerSlam में कुछ रेसलर्स ने अभी तक मैच नहीं लड़ा है

WWE SummerSlam: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कुछ दिनों बाद देखने को मिलेगा। इस शो के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। शो में लिए ढेरों मैचों का ऐलान हो गया है। उम्मीद है कि यह इवेंट काफी शानदार साबित होगा।

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड SummerSlam में काफी अच्छा रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं, जो पहली इस इवेंट में मैच लड़ने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो पहली बार SummerSlam इवेंट का हिस्सा बनेंगे।

3- WWE SummerSlam में पहली बार Shayna Baszler किसी मैच का हिस्सा बनेंगी

शेना बैज़लर को मेन रोस्टर पर आए काफी समय हो गया है। वो Royal Rumble, Survivor Series और WrestleMania जैसे बड़े शोज़ का हिस्सा बनी हैं लेकिन यह चौंकाने वाली बात है कि वो अभी तक SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में किसी भी तरह के मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाई हैं।

अब SummerSlam 2023 में आखिर शेना को हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। वो रोंडा राउजी के खिलाफ एक सिंगल्स मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। दोनों के बीच दुश्मनी काफी बेहतरीन रही है और उम्मीद है कि वो मिलकर इस मुकाबले द्वारा फैंस का दिल जीतने में सफल रहेंगी। उनके पास राउजी को हराकर अपना दबदबा बनाने का भी काफी अच्छा मौका रहेगा। वो फिर से पहले की तरह अपने खतरनाक रूप में नज़र आ सकती हैं।

2- एलए नाइट

एलए नाइट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हाइप है और अब वो SummerSlam 2023 का हिस्सा बनने वाले हैं। अभी तक नाइट ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में एक भी मैच नहीं लड़ा है। इसका बड़ा कारण यह है कि कुछ महीनों पहले ही उनका मेन रास्टर डेब्यू देखने को मिला है। अब नाइट शो में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। WWE ने SmackDown के हालिया एपिसोड में ऐलान किया था कि SummerSlam 2023 में बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा।

इस मैच के लिए एलए नाइट और शेमस के नाम का ऐलान देखने को मिल गया है। नाइट को इन-रिंग एक्शन में देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। वो जरूर ही इस मैच द्वारा फैंस का दिल जीतना चाहेंगे। नाइट को SummerSlam जैसे बड़े इवेंट में जरूर हजारों फैंस के सामने तगड़ा रिएक्शन मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो वो बैटल रॉयल मैच जीतने के भी प्रबल दावेदार बन जाएंगे।

1- गुंथर

गुंथर के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और वो अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ SummerSlam 2023 में डिफेंड करेंगे। गुंथर को मेन रोस्टर पर आए एक साल से ज्यादा हो गया है। वो पिछले साल आईसी चैंपियन होने के बावजूद इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं बने थे। हालांकि, अब उन्हें इस बड़े शो में नज़र आने का मौका मिल रहा है।

गुंथर और ड्रू मैकइंटायर के पास अपने इस मैच को पूरे शो का सबसे बड़ा आकर्षण बनाने का मौका है। अगर दोनों ही अच्छी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं, तो जरूर यह रोचक साबित हो सकता है। गुंथर पहली बार इस ऐतिहासिक प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। वो जरूर अपने पहले ही मैच में तगड़ा काम कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now