कोरोनवायरस की वजह से WWE के बिजनेस में गिरावट आ रही रही थी और बड़ा रोस्टर होने की वजह से उन्हें हर एक सुपरस्टार को पैसे भी देने पड़ रहे थे। ऐसे में WWE को घाटा हो रहा था, उन्होंने इस आपदा में घाटे को रोकने के लिए कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया। लग रहा था कि WWE छोटे स्टार्स को बाहर करने वाली है लेकिन बड़े घाटे को कम करने के लिए कुछ कुछ चौंकाने वाले नामों को भी निकाला गया। रिलीज किये गए कुछ सुपरस्टार्स के बाहर होना लगभग तय था क्योंकि वो बाहर कुछ बड़ा नहीं कर पाते।A sad day. Due to the impact of COVID-19, WWE has immediately released Drake Maverick, Curt Hawkins, Karl Anderson, Luke Gallows, EC3 & Lio Rush. They’ve also reduced ‘executive & board member compensation’, cut back operating & talent expenses & postponed the move to the new HQ pic.twitter.com/4zFvwChV2q— Gorilla Position (@WWEGP) April 15, 2020ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता हैइसके अलावा कुछ ऐसे भी स्टार्स है जिन्हें बाहर करना WWE पर भारी पड़ेगा क्योंकि वो अन्य प्रमोशन में जाकर जलवा बिखेर सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE से रिलीज करना कंपनी को काफी ज्यादा भारी पड़ेगा। 3. पूर्व WWE 24/7 चैंपियन EC3Ethan Carter III vs Rockstar Spud from TNA 2015. Hair vs Hair Match. Amazing Promo. Awesome build up and storytelling wrapped up with a nice ending pic.twitter.com/HHkd07DsK0— General Manager Elect for 20?? (@MusicAddidct512) January 29, 2020EC3 कंपनी के अगले टॉप बेबीफेस बन सकते थे क्योंकि उनमें रेसलिंग स्किल्स और लुक्स से लेकर हर चीज़ मौजूद थी। इसके बावजूद WWE ने उनका सही तरह से उपयोग नहीं किया। वो WWE चैंपियन बनने योग्य स्टार थे और अब रिलीज होने के बाद वो AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में वापसी करते हुए बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।WWE के बाहर उनकी सफलता निश्चित है और इस वजह से WWE को बड़ा नुकसान होगा। ट्विटर पर भी वो अलग-अलग प्रकार की वीडियो डालकर एक बड़ी वापसी का टीज़ कर रहे हैं। वो मुख्य रूप से फिर इम्पैक्ट रेसलिंग में जा सकते हैं, जहां वो वर्ल्ड टाइटल जीत पाए थे। ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज जिनका कभी भी WWE में एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ