Superstars Return And Wrestle On Raw Netflix Premiere: WWE Raw के Netflix प्रीमियर के लिए अभी तक 3 बड़े मुकाबलों का ऐलान किया गया है। रेड ब्रांड के स्पेशल एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का ट्राइबल मैच होना है। इसके अलावा शो के लिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस और रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन का विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी बुक किया गया है। 6 जनवरी (भारत में 7 जनवरी) को होने वाले Raw के इस एपिसोड में कुछ सुपरस्टार वापसी के बाद कम्पीट करके सरप्राइज दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर वापसी करते हुए मैच लड़कर चौंका सकते हैं।
3- क्या WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर होगा लोगन पॉल का जबरदस्त मैच?
लोगन पॉल WWE से ब्रेक पर जाने से पहले SmackDown का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, अब लोगन Raw के रोस्टर को जॉइन करने वाले हैं। पॉल की Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड के जरिए WWE टीवी पर महीनों बाद वापसी होने वाली है।
संभव है कि सोशल मीडिया स्टार रेड ब्रांड का हिस्सा बनने को सेलिब्रेट करने के लिए Raw के Netflix प्रीमियर पर मैच लड़ सकते हैं। देखा जाए तो लोगन पॉल के मैच काफी शानदार होते हैं। यही कारण है कि लोगन के कम्पीट करने की स्थिति में Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
2- बैकी लिंच WWE Raw से महीनों से दूर हैं
बैकी लिंच को 27 मई 2024 को Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए स्टील केज मैच में लिव मॉर्गन के खिलाफ हार मिली थी। यह बैकी की WWE में आखिरी अपीयरेंस थी। अब उन्हें Raw के Netflix प्रीमियर के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है।
संभव है कि लिंच वापसी के बाद प्रोमो देते हुए दिखाई दे सकती हैं। इसके बाद कोई विमेंस स्टार सैगमेंट में दखल देकर उनपर निशाना साध सकती हैं। इस स्थिति में बैकी लिंच उस सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़कर जीत हासिल करते हुए WWE में अपनी वापसी को धमाकेदार बना सकती हैं।
1- क्या जॉन सीना WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर मैच लड़ने वाले हैं?
जॉन सीना ने खुद Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए WWE में वापसी की बात कंफर्म कर दी है। देखा जाए तो जॉन के 6 जनवरी को Raw में वापसी के साथ ही उनके रिटायरमेंट टूर की शुरूआत हो जाएगी। खबर है कि सीना WWE में आखिरी रन के दौरान फुल टाइम रेसलर के रूप में काम करने वाले हैं।
यही कारण है कि सीनेशन लीडर Raw के Netflix प्रीमियर पर लॉकर रूम को ओपन चैलेंज दे सकते हैं। इसके बाद कोई बड़ा स्टार आकर उनके चुनौती का जवाब दे सकता है और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि जॉन सीना इस संभावित मैच के जरिए सिंगल्स मैचों में लूजिंग स्ट्रीक का अंत कर पाते हैं या नहीं।