John Cena Announced WWE Return Date: जॉन सीना (John Cena) के WWE में 2025 में रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है। यही कारण है कि सभी को सीना की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। अब खुद सीनेशन लीडर ने अपने रिटर्न की तारीख का ऐलान कर दिया है। वो खास इवेंट के जरिए WWE में धमाकेदार वापसी करके धमाल मचाने वाले हैं। बता दें, जॉन की Money in the Bank 2024 में चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी और सभी उन्हें रिटर्न करते हुए देखकर काफी खुश थे।
हालांकि, सभी की खुशी तब गम में बदल गई जब दिग्गज ने बताया कि वो 2025 में रिटायरमेंट लेने वाले हैं। बता दें, 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अगले साल फुल टाइम रेसलर के रूप में काम करेंगे और साल के अंत में अपने लैजेंडरी करियर को अलविदा कह देंगे। बता दें, जॉन सीना ने हाल ही में एक NFL गेम के दौरान प्रसारित हुए विज्ञापन के जरिए अपनी वापसी का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया। सीना ने खुलासा किया कि वो 6 जनवरी को Raw के Netflix प्रीमियर पर मौजूद रहने वाले हैं। जॉन ने कहा,
"आप सभी को हैलो। मैं जॉन सीना हूं। उम्मीद है कि आप Netflix पर लाइव NFL एक्शन का मजा उठा रहे होंगे। मैं आप सभी को हैप्पी हॉलीडे विश करना चाहता हूं और आपको हिस्ट्री मेकिंग इवेंट के बारे में याद दिलाना चाहता हूं। WWE Raw का Netflix पर 6 जनवरी को डेब्यू होने वाला है। आप इस इवेंट को मिस नहीं करना चाहेंगे और मैं आपसे वहां मिलूंगा। आप सभी को हैप्पी हॉलीडे।"
जॉन सीना ने WWE Raw में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
जॉन सीना ने WrestleMania XL में कोडी रोड्स vs रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान नज़र आकर बवाल मचाया था। सीना ने इस इवेंट में मैच नहीं लड़ा था। बता दें, जॉन इस साल WrestleMania के बाद हुए Raw के एक एपिसोड में भी नज़र आए थे। सीनेशन लीडर ने रेड ब्रांड में आर-ट्रुथ और द मिज़ के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में जजमेंट डे (डॉमिनिक मिस्टीरियो, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना) को हराया था।