Stars John Cena Can Face Raw Netflix Debut: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की वापसी पर फैंस की नज़र है। वो रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू स्पेशल शो में आने वाले हैं। WWE ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है लेकिन वो पोस्टर पर मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्हें एडवर्टाइज भी किया जा रहा है। जॉन ने खुद बताया कि वो इस शो में होंगे। सीना यहां से अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत कर सकते हैं। कई फैंस मानकर चल रहे हैं कि सीना सिर्फ प्रोमो कट करेंगे या किसी स्टार के साथ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। हालांकि, सीना इन-रिंग एक्शन में भी आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनसे जॉन सीना का Raw के Netflix डेब्यू शो में मैच हो सकता है। 3- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर से Raw के Netflix डेब्यू पर हो सकता है जॉन सीना का मैच View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने अपने करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है और वो रिटायरमेंट से पहले इसे हासिल करना चाहेंगे। वो रिटायरमेंट टूर की शुरुआत में ही इसे अपना लक्ष्य बना सकते हैं। जॉन सीना Raw के Netflix डेब्यू शो में आकर प्रोमो कट कर सकते हैं और वो बता सकते हैं कि वो उन सभी चीजों को हासिल करेंगे, जो उन्होंने अपने करियर में नहीं की। वो पहले आईसी चैंपियनशिप को निशाना बना सकते हैं। ब्रॉन ब्रेकर उनके सैगमेंट में दखल दे सकते हैं और जॉन सीना को चैंपियनशिप मैच ऑफर कर सकते हैं। तुरंत ही यह मैच देखने को मिल सकता है। वैसे भी ब्रॉन ने जॉन को मैच के लिए पहले ही ललकारा हुआ है। इसी वजह से यह मैच देखना खास हो सकता है। सीना को Raw के Netflix डेब्यू पर ही टाइटल मैच लड़ते हुए देखना जरूर खास होगा। 2- WWE दिग्गज जॉन सीना से डेब्यू पर लड़ सकते हैं पेंटागन जूनियर View this post on Instagram Instagram Postपेंटागन जूनियर का AEW में सफर खत्म हो गया है और पिछले कुछ समय से उनके WWE में डेब्यू के संकेत मिल रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो Raw के Netflix डेब्यू शो में नज़र आ सकते हैं। वो इस शो में डेब्यू करते हुए जॉन सीना से लड़ सकते हैं। जॉन अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत में धमाल करना चाहेंगे। वो मैच के लिए किसी को भी ललकार सकते हैं और इसी बीच पेंटागन आकर उनके चैलेंज का जवाब दे सकते हैं। इससे जॉन सीना को अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत में एक तगड़ा विरोधी मिल जाएगा। दूसरी ओर पेंटागन के लिए WWE डेब्यू हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा। ऐसे में WWE चाहे, तो फैंस को सरप्राइज करने के लिए यह मैच बुक कर सकता है। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जाए, फैंस को निराशा बिल्कुल नहीं होगी। 1- लोगन पॉल से WWE दिग्गज जॉन सीना का हो सकता है मैच View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल काफी समय से SmackDown ब्रांड का हिस्सा थे लेकिन अब वो Raw का हिस्सा बन गए हैं। Netflix के किकऑफ शो में लोगन ने नज़र आकर अपने भविष्य के बारे में अपडेट दिया था और कहा था कि वो Raw में आकर बड़ी चीजें करने वाले हैं। बाद में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि लोगन पॉल और जॉन सीना के बीच WWE मैच प्लान कर रहा है। लोगन पॉल के Raw के Netflix डेब्यू शो में नज़र आने के पूरे चांस हैं। इसके साथ ही जॉन सीना अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत इसी शो द्वारा करने वाले हैं। ऐसे में दोनों के बीच मैच हो सकता है। जॉन के सैगमेंट में पॉल दखल दे सकते हैं और तुरंत ही यह मैच ऑफिशियल हो सकता है। दोनों के पूरी दुनिया में काफी सारे फैंस हैं और सभी उन्हें आमने-सामने देखकर जरूर खुश होंगे।