John Cena on appearing at Raw on Netflix: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का नज़र आना किसी भी पल को खास बना देता है। WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे जॉन बड़े ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर फैंस को नए साल में एक तोहफा देंगे। उन्होंने इसकी जानकारी हाल में एक बातचीत के दौरान साझा की।
2025 से Raw का टेलिकास्ट नेटफ्लिक्स पर होगा और इसका ऐलान कुछ समय पहले कंपनी के द्वारा किया जा चुका है। इस बीच जब जॉन सीना से Complex के पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह इसके पहले एपिसोड का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा
"मैं आपको बता सकता हूं कि मैं डेब्यू के समय मौजूद रहूंगा। मुझे लगता है कि वह छह जनवरी है। मैं पक्की तरह से नहीं कह सकता हूं, मुझे लगता है, मेरे नाम का इस्तेमाल मत कीजिएगा लेकिन यह WWE के लिए इतिहास बनाने वाला दिन है। मुझे WWE पर गर्व है। मैं इस मर्जर का फैन हूं। मुझे WWE और नेटफ्लिक्स दोनों ही कंपनियों से प्यार है। यह ऐसा इवेंट है जिसको मैं मिस नहीं करने वाला हूं। मैं वहां मौजूद रहूंगा।"
हर किसी को Raw के ऐतिहासिक नेटफ्लिक्स स्पेशल एपिसोड का इंतजार है और देखना होगा कि जॉन सीना इसमें क्या करते हैं और फैंस को क्या-क्या देखने को मिलता है।
WWE दिग्गज जॉन सीना 2025 में रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे
WWE दिग्गज जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में नज़र आकर रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। यह पल फैंस के लिए बेहद भावुक था। उन्होंने बताया था कि वह 2025 के WrestleMania 41 तक के सभी बड़े इवेंट्स का हिस्सा होंगे और 2025 में अपना आखिरी मेनिया मैच लड़ेंगे।
जॉन ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि सीना पूरे 2025 में 30 से 40 बार नजर आएंगे और दिसंबर में वह रिटायर हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने किसी स्टोरी, मैच या किसी और चीज़ की रिक्वेस्ट नहीं की है। जॉन आखिरी बार एक मैच का हिस्सा WrestleMania XL के बाद वाले Raw में बने थे। उन्होंने ऑसम ट्रुथ के साथ मिलकर द जजमेंट डे के मेंबर्स के साथ मैच लड़ा था जिसमें जॉन और उनके साथियों को जीत मिली थी।