John Cena retirement tour explained: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर्स के सवालों के जवाब दिए। इसके दौरान जॉन ने बताया कि वह कब तक रेसलिंग करेंगे और किस रूप में फैंस को उसके बाद नजर आएंगे।
जॉन ने एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कहा कि अगले साल होने वाला मेनिया उनका आखिरी WrestleMania होगा। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि वह साल 2025 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक WWE के साथ काम करेंगे। इसके तुरंत बाद उन्होंने ऐसे लोगों पर तंज कसा जिनका मानना था कि जॉन अब रेसलिंग नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग उनके 2025 में होने वाले फेयरवेल टूर का हिस्सा जरूर बनें।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने अपने पूरे फेयरवेल टूर का खुलासा करते हुए कहा कि वह 2025 में 30 से 40 डेट का हिस्सा बनकर एंटरटेन करते रहेंगे। जॉन के मुताबिक वह WWE चैंपियनशिप को 17वीं बार जरूर जीतना चाहेंगे लेकिन उनका कहना था कि उसके लिए उन्हें वह मौका कमाना होगा। जॉन ने बताया कि रिटायर होने के बाद वह सूट और टाई में दिखाई देंगे और मौजूदा पहनावा भी उनके साथ रिटायर हो जाएगा।
WWE दिग्गज जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में किया रिटायरमेंट का ऐलान
जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 के दौरान चौंकाने वाली एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने यह चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह 2025 में WrestleMania 41 में अपना आखिरी मेनिया मैच लड़ेंगे। यह जॉन सीना के द्वारा अपने रिटायरमेंट की घोषणा करना था।
इसी के दौरान उन्होंने कहा था कि वह Raw के नेटफ्लिक्स डेब्यू, Royal Rumble 2025, Elimination Chamber 2025 और फिर WrestleMania 41 का हिस्सा होंगे। उनका आना और ऐसी चौंकाने वाली घोषणा करना हैरान कर गई थी। इस इवेंट से पहले उन्हें WrestleMania XL के नाईट 2 में हुए मेन इवेंट के दौरान देखा गया था जहां उन्होंने आकर कोडी रोड्स और रोमन रेंस वाले मैच में रोड्स की मदद की थी। उन्होंने सोलो सिकोआ पर AA लगाया था।