3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE Raw के Netflix Premiere में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं

WWE में वापसी बेहद शानदार होती है (Photos: WWE.com)
WWE में वापसी बेहद शानदार होती है (Photos: WWE.com)

Big Returns Raw Netflix Debut: रॉ (WWE Raw) के Netflix डेब्यू एपिसोड बेहद शानदार होने की उम्मीद है। इस शो के दौरान रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ट्राइबल कॉम्बैट मैच का हिस्सा होंगे। वहीं लिव मॉर्गन अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस और सीएम पंक आमने सामने होंगे। इन मैचों के साथ ही कई रेसलर्स की वापसी भी फैंस को इस शो में देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़ी वापसी बताने वाले हैं जो WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

#3 जॉन सीना को WWE Raw Netflix प्रीमियर एपिसोड में वापसी करते हुए देखा जा सकता है

जॉन सीना WWE Raw के इतिहास का बड़ा हिस्सा रहे हैं। ऐसे में जब यह शो इतनी बड़ी उपलब्धि और बदलाव से होकर गुजरने वाला है तो उस दौरान जॉन का होना बेहद खास होगा। जॉन अगले साल आखिरी बार WWE रिंग में दिखाई देंगे। ऐसे में अगर वापसी करते हुए खुद को Royal Rumble 2025 के लिए अपनी एंट्री का ऐलान करते हैं तो यह बेहद खास होगा। जॉन चाहें तो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ भी फ्यूड शुरू करके उनकी चैंपियनशिप के लिए Royal Rumble 2025 में मुकाबला कर सकते हैं।

#2 बैकी लिंच को WWE Raw Netflix प्रीमियर एपिसोड में देखना फैंस को खुशी से भर सकता है

27 मई 2024 को हुए Raw एपिसोड में आखिरी बार WWE टीवी पर नजर आईं बैकी लिंच को फैंस अगर फिर से वापस देखेंगे तो फूले नहीं समाएंगे। वह चाहें तो विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के बीच होने वाले मैच के बाद या दौरान वापसी कर सकती हैं। इससे यह भी क्लियर हो जाएगा कि उनका ध्यान कहां पर है और उन्हें किस टाइटल के लिए अपना वापसी के बाद पहला फ्यूड करना है। लिव मॉर्गन ने मई में बेइमानी से अपना टाइटल रिटेन किया था। अब द मैन उनसे उसी का बदला लेने का प्रयास कर सकती हैं।

#1 रैंडी ऑर्टन की WWE Raw Netflix प्रीमियर एपिसोड में वापसी एक बढ़िया स्टोरी का कारण बन सकती है

रैंडी ऑर्टन उस समय से WWE टीवी से बाहर हैं जबसे केविन ओवेंस ने उन्हें पाइलड्राइवर मूव हिट किया था। उसके बाद से केविन ओवेंस और कोडी रोड्स Saturday Night's Main Event 2024 में सिंगल्स मैच भी लड़ चुके हैं। अब अगर रैंडी ऑर्टन के चोट के समय के साथी रोड्स या फिर उनपर हमला करने वाले ओवेंस इस Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में नजर आते हैं तो उसी समय द वाइपर भी नजर आ सकते हैं। इसके बाद वह अगर केविन के साथ ही रोड्स पर हमला कर दें तो एक लिगेसी कायम रहेगी और फैंस को मेंटर और उनके शिष्य के बीच फ्यूड देखने को मिल जाएगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications