3 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ WWE रिंग में रोमन रेंस को रिटायरमेंट से पहले मैच जरूर लड़ना चाहिए

WWE
इन WWE स्टार्स के साथ रोमन रेंस का मुकाबला जरूर होना चाहिए (Photo: WWE.com)

Superstars Roman Reigns Should Face Before Retirement: WWE में हमेशा बड़े सुपरस्टार्स के ड्रीम मैचों को लेकर बातें होती रहती हैं। आए दिन कोई ना कोई बड़ी अफवाह सामने आ जाती है। कुछ ड्रीम मैच अब शायद कभी नहीं हो पाएंगे। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द अंडरटेकर का मुकाबला हर कोई देखना चाहता था लेकिन ये मुमकिन नहीं है।

खैर रोमन रेंस अब WWE के टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं। पिछले चार साल उन्होंने जबरदस्त काम किया। 1316 दिन तक वो चैंपियन रहे। उनके ड्रीम मैचों को लेकर भी अब बातें होने लग गई हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनका सामना रिटायर होने से पहले रेंस ने जरूर करना चाहिए।

#3 रोमन रेंस की वजह से ब्रॉन ब्रेकर को मिल सकता है फायदा

ब्रॉन ब्रेकर को मेन रोस्टर में आए हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने उड़ान भरना शुरू कर दिया है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप उन्होंने हासिल कर ली है। WWE अब उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा है।

ब्रेकर को WWE में और अधिक ऊंचा उठाने में रेंस उनकी मदद कर सकते हैं। रिटायरमेंट से पहले रेंस का सामना ब्रॉन से होगा तो अच्छा रहेगा। इसका सीधा-सीधा फायदा मौजूदा चैंपियन को मिलेगा। इन दोनों के बीच मैच होना तो बिल्कुल बनता है।

#2 क्या WWE सुपरस्टार जेकब फाटू से हो पाएगी टक्कर?

जेकब फाटू ने अपने काम और ताकत से ब्लू ब्रांड में अभी तक गजब का इम्पैक्ट छोड़ा है। अपने दुश्मनों का वो बुरा हाल कर रहे हैं। उन्हें टक्कर देना हर किसी के बस की बात नहीं है। फैंस जरूर फाटू और रोमन रेंस के बीच मुकाबला देखना चाहेंगे।

रोमन रेंस की राइवलरी इस समय सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन से चल रही है, जिसमें फाटू भी शामिल हैं। फ्यूचर में इन दोनों के बीच मैच हुआ तो फिर सभी को अच्छा लगेगा। रोमन के साथ काम करने से जेकब को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

#1 कब होगा WWE में रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच?

फैंस कई सालों से रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार कर रहे हैं। WrestleMania 40 में दोनों के बीच मैच होने वाला था लेकिन फैंस के निगेटिव रिएक्शन के कारण कंपनी को प्लान में बदलाव करना पड़ा।

WrestleMania 41 में इस मुकाबले के होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो फिर दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला होगा। रेंस और द ग्रेट वन भी ड्रीम मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रेंस की टक्कर रिटायरमेंट से पहले रॉक से जरूर होनी चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now