Triple H Doing Mistake Taking These Stars Out of Action: ट्रिपल एच (Triple H) के पास अभी WWE का कंट्रोल मौजूद है। वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं और उनके आने के बाद कई नए स्टार्स को आगे आने का मौका मिला है। इसी कारण फैंस द गेम के काम से प्रभावित है। हालांकि, ज्यादातर रोस्टर को सही तरह से उपयोग करने के बावजूद भी कुछ रेसलर्स हैं, जिन्हें मौके नहीं मिल पा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WWE टीवी पर इन-रिंग एक्शन से दूर रखकर ट्रिपल एच बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। 3- सैंटोस इस्कोबार को WWE रिंग से दूर हुए काफी समय हो गया है View this post on Instagram Instagram Postसैंटोस इस्कोबार के पास WWE में टॉप स्टार बनने के लिए सभी गुण हैं। इन चीजों के बावजूद भी उन्हें टीवी पर इन-रिंग एक्शन में देखे हुए समय हो गया है। कुछ महीनों पहले तक वो लगातार आकर फैंस का मनोरंजन करते थे लेकिन हाल के हफ्तों में ऐसा नहीं हुआ है। बता दें कि इस्कोबार का WWE टीवी पर आखिरी मुकाबला SmackDown में 23 अगस्त 2024 को आया था। वो यहां यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का मौका गंवा चुके थे। इसके बाद से इस्कोबार रिंग से दूर हैं और यह ट्रिपल एच की बड़ी गलती है। वो बैकस्टेज सैगमेंट का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन उन्हें WWE टीवी पर एक्शन से दूर रखना बड़ी गलती है। सैंटोस ने अपने रन के दौरान माइक स्किल्स के साथ-साथ रिंग में अच्छा काम किया है। उनके पास अपना फैक्शन भी है। इसी वजह से उन्हें बुकिंग बेहतर तरीके से मिलनी चाहिए। उम्मीद है कि अगर जाकर इस स्थिति में बदलाव होगा।2- पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन अपोलो क्रूज़ मौके की तलाश में हैं View this post on Instagram Instagram Postअपोलो क्रूज़ ने सालों तक मेन रोस्टर पर काम किया और फिर NXT में भी बवाल मचाया। Draft 2024 द्वारा उन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया। इसके बाद से वो SmackDown का हिस्सा बने हुए हैं लेकिन उन्हें सही बुकिंग नहीं मिली है। वो पहले बैरन कॉर्बिन के साथ मिलकर बतौर टैग टीम काम करते हुए नज़र आ रहे थे। कॉर्बिन को हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि क्रूज़ का टीवी पर आखिरी मुकाबला 20 सितंबर 2024 को आया था। डेढ़ महीने से SmackDown में रिग में आकर बवाल मचाते हुए नज़र नहीं आए हैं। यह काफी खराब चीज है। ट्रिपल एच उनका टैलेंट खराब करके बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। अपोलो क्रूज़ को जिस तरह पहले मिड कार्ड डिवीजन में काम करने और सफलता हासिल करने का मौका मिला, वैसा फिर से मिलना चाहिए। 1- WWE स्टार ब्लेयर डेवनपोर्ट को मौके नहीं मिल रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postब्लेयर डेवनपोर्ट ने जब इस साल के Draft के द्वारा मेन रोस्टर डेब्यू किया था, तो उन्हें लेकर काफी ज्यादा हाइप थी। डेवनपोर्ट ने मेन रोस्टर पर अपने पहले सिंगल्स मैच में नेओमी को हराया भी था। हालांकि, डेवनपोर्ट काफी समय से नज़र नहीं आई हैं। डेवनपोर्ट ने NXT UK में जबरदस्त काम किया था और NXT का भी वो मुख्य हिस्सा रही थीं। इसी वजह से जब उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था, तो लगा था कि यहां पर भी उन्हें बेहतरीन बुकिंग मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं रहा। ट्रिपल एच उन्हें रिंग में एक्शन दिखाने का मौका ही नहीं दे रहे हैं। उनका टीवी पर आखिरी मुकाबला 23 अगस्त 2024 को आया था। वो दो महीनों से SmackDown में मैच नहीं लड़ी हैं, जो बेहद खराब चीज है। डेवनपोर्ट को अगर सही तरह से मौके दिए जाए, तो वो काफी अच्छा काम कर सकती हैं। उनके पास टॉप स्टार्स को रिंग में टक्कर देने का टैलेंट है।