रैसलमेनिया में कभी नहीं हारे: रॉब वैन डैम
रॉब वैन डैम ने जब कंपनी में डेब्यू किया था तब सभी को लगा था कि वह कंपनी के फेस बनेंगे लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। कंपनी का फेस बनने की बजाय वह कंपनी में मिड-कार्ड रैसलर बन गए। हालांकि WWE में अपने करियर के दौरान वह 4 बार रैसलमेनिया का हिस्सा बने और हर बार उन्होंने जीत हासिल की।
रॉब वैन डैम ने रैसलमेनिया में डेब्यू मुकाबले में विलियम रीगल को हराया, इसके दो साल बाद उन्होंने बुकर टी के साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम टाइटल के लिए तीन दूसरी टैग टीमों को मात दी। साल 2006 में तीसरी बार रैसलमेनिया का हिस्सा बने रॉब वैन डैम ने रिक फ्लेयर, बॉबी लैश्ले, मैट हार्डी और शैल्टन बैंजामिन को हराकर मनी इन द ब्रीफकेश जीता।
आखिरी बार रॉब वैन डैम रैसलमेनिया में ECW ओरिजन का हिस्सा बन शामिल हुए, जहां उन्होंने न्यू ब्रीड को मात दी। इसके बाद उन्होंने कुछ साल के लिए कंपनी छोड़ दी और साल 2013 में एक बार फिर वापसी की।