3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें खोने का विंस मैकमैहन को पछतावा होगा और 2 जिनका नहीं होगा

Vince McMahon will regret if he loses Brock Lesnar to AEW

# द रिवाइवल को खोने का नहीं होगा पछतावा

Ad
Scott Dawson and Dash Wilder

इसी साल फरवरी में स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर ने WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग की थी। परन्तु उनकी इस मांग को ख़ारिज कर दिया गया। कुछ समय बाद ही द रिवाइवल रॉ टैग टीम चैंपियन भी बने।

Ad

इस कारण ऐसा प्रतीत होने लगा था कि WWE स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर को किसी भी हालत में खोना नहीं चाहती। मगर जब से कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर चैंपियन बने हैं, द रिवाइवल पहले वाली स्थिति में आ पहुंची है।

पूर्व चैंपियन टीम का WWE में मौजूदा किरदार दर्शाता है कि मिस्टर मैकमैहन को अब उनकी अधिक परवाह नहीं है। यदि WWE इस टीम को पर्याप्त मौके देती, तो टैग टीम डिवीज़न को फायदा ही होता ना कि नुकसान।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों एजे स्टाइल्स को यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनने देंगे विंस मैकमैहन

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications