# ब्रॉक लैसनर होगा WWE के लिए बहुत बड़ा नुकसान
मांग पूरी ना होने के चलते ब्रॉक लैसनर ने UFC से संन्यास ले लिया है। ख़बरें ये भी हैं कि 'द बीस्ट' ने रैसलमेनिया 36 के बाद WWE से भी रिटायर होने का फैसला लिया है।
अगले एक साल के दौरान WWE ब्रॉक लैसनर का भरपूर प्रयोग करने का प्रयास करने वाली है। लैसनर वहीं का रुख करते हैं जहां उन्हें ज्यादा पैसा मिलता है। इसलिए AEW यदि उनके सामने बेहतर डील रखती है, तो निःसन्देह द बीस्ट इस नई रैसलिंग कंपनी का रुख कर सकते हैं।
हम सभी जानते हैं कि विंस मैकमैहन सालों से लैसनर पर करोड़ों डॉलर का निवेश करते आए है। लैसनर दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीट में से एक है और इसमें WWE का बहुत बड़ा योगदान रहा है। विंस मैकमैहन बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि किसी भी तरह से उनकी मेहनत का फायदा AEW को हो पाए।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE की बात टालते हुए बड़े मैच लड़ने से किया मना