प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में कई बार नई चीजें देखने को मिलती है। खासतौर पर डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार्स की एंट्री और अचानक रिंग में आ जाना ये खास होता है। कई सुपरस्टार्स अचानक रिंग के नीचे से ऊपर आ जाते हैं और कई सुपरस्टार्स लाइट्स बंद होने के बाद अचानक रिंग में नजर आते हैं। ये फैंस के लिए सोचने वाली बात हो जाती है। ये प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया के सबसे आइकॉनिक पलों में से एक होता है। कुछ बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। इस तरह इन सुपरस्टार्स के रिंग मेें आने से विरोधी सहम जाते हैं। तो आइए तीन सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताते हैं जो रिंग में अचानक से आ जाते हैैं।यह भी पढ़े: 5 चीजे़ं जो ट्रिपल एच अभी तक WWE में हासिल नहीं कर पाए हैं# अंडरटेकर#Undertaker rolling out from under the ring during #Raw tonight:#Wrestlemania @TNACreative RT@VincentMichaelspic.twitter.com/o81ehjb9zH— ❄☃️Karen Catizone☃️❄ (@Mugsysam) March 28, 2017जब भी अंडरटेकर का म्यूजिक बजता है तो पूरे एरीना में हर तरफ अंधेरा छा जाता है। पिछले कई सालों से WWE यूनिवर्स इस बात के बारे में सोचती रही है कि कैसे लाइट्स ऑफ होने के बाद द अंडरटेकर तुरंत रिंग में आकर सभी को चौंका देते हैं। द अंडरटेकर का इस तरह से आना उनके करियर का सबसे बड़ा राज बना हुआ था। लेकिन ये राज लोगों के सामने कई बार आ गया। रॉ देखने गए एक फैन ने लाइट्स बंद हो जाने के बाद रिंग के नीचे से द अंडरटेकर के आने को रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद पता चला कि अंडरटेकर रिंग में एकदम से कैसे आ जाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं