ट्रिपल एच इस हफ्ते स्मैकडाउन में डब्लू डब्लू ई(WWE) में अपने 25 साल पूरे करने का जश्न मनाने वाले हैं और वह कंपनी में लगभग सारी चीजें कर चुके हैं। आपको बता दें, ट्रिपल एच ने WWE में आम रेसलर की ही तरह शुरूआत की था लेकिन आज वह कंपनी के COO है।
इस बात पर विश्वास करना काफी मुश्किल है कि कोई सुपरस्टार जो 25 साल से कपंनी का हिस्सा हो और उसके लिए अभी भी कंपनी में काफी चीजें करना बाकी हो। हालांकि, ट्रिपल एच जरूर काफी लंबे वक्त से कंपनी का हिस्सा हैं लेकिन अभी भी WWE में उन्हें काफी कुछ करना बाकी है।
यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Money in the Bank मैच में अंतिम पलों में शामिल कर सकता है
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो ट्रिपल एच को WWE में हासिल करना अभी बाकी है।
#5.यूएस चैंपियनशिप जीतना
ट्रिपल एच ने अपने 25 साल लंबे करियर के दौरान WWE में कई टाइटल जीते हैं लेकिन वह अभी तक यूएस चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। भले ही WWE क्रिएटिव टीम को लगता होगा कि यूएस टाइटल जीतना द गेम के शान के खिलाफ होगा लेकिन अगर ट्रिपल एच को ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनना है तो उन्हें यह टाइटल जीतना ही होगा।
ट्रिपल एच ने अपने करियर के दौरान WWE में काफी सारी चीजे़ं हासिल कर चुके हैं और अगर वह यह टाइटल नहीं जीतते हैं तो यह काफी हैरानी वाली बात होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4.मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतना
यह बात काफी हैरान करने वाली है कि ट्रिपल एच अपने करियर में एक बार भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट नहीं जीत पाए हैं। माइकल कोल ने इसी महीने स्मैकडाउन में इस बात का जिक्र कर यह संकेत देने की कोशिश की थी कि ट्रिपल एच इस साल होने वाले मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
आपको बता दें, यह पीपीवी WWE हेडक्वार्टर में होने जा रहा है और ट्रिपल एच खुद को NXT लैडर मैच का हिस्सा बना सकते हैं और अगर ट्रिपल एच कॉन्ट्रैक्ट जीतने में कामयाब रहते हैं तो वह एडम कोल के साथ फ्यूड कर NXT की व्यूअरशिप बढ़ा सकते हैं।
#3.NXT में मैच लड़ना
यह बात किसी से नहीं छुपी है कि NXT के सफल होने के पीछे ट्रिपल एच का बहुत बड़ा हाथ है। जैसा कि हमने आपको बताया कि अगर ट्रिपल एच मनी इन द बैंक में NXT मैच जीतने में कामयाब रहते हैं तो फैंस पहली बार ट्रिपल एच को NXT रिंग में लड़ते हुए देख पाएंगे। ट्रिपल एच के NXT में लड़ने से येलो ब्रांड को काफी फायदा होगा और इस बात में कोई शक नहीं है कि NXT रेटिंग्स के मामले में AEW को पीछे छोड़ देगी।
#2. 24/7 टाइटल जीतना
जब केन 24/7 टाइटल जीत सकते हैं तो ट्रिपल एच के लिए भी यह टाइटल जीतना कोई बड़ी बात नहीं होगी लेकिन असली कहानी ट्रिपल एच के 24/7 चैंपियन बनने के बाद शुरू होगी जब WWE सुपरस्टार्स टाइटल हासिल करने के लिए अपने बॉस के पीछे भागेंगे।
इस बात की भी संभावना है कि ट्रिपल एच के चैंपियन बनने के बाद स्टैफनी मैकमैहन और शेन मैकमैहन भी उनसे टाइटल हासिल करने के लिए उनके पीछे पड़ सकते हैं। कुल मिलाकर, यह काफी मजेदार फ्यूड साबित हो सकता है और क्रिएटिव टीम को इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए।
#1.रेसलमेनिया में स्टोन कोल्ड के खिलाफ मैच लड़ना
ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एटीट्यूड एरा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ कई क्लासिक मैच का हिस्सा रहे हैं और हैरान करने वाली बात यह है कि एक-दूसरे के खिलाफ कई फ्यूड्स का हिस्सा होने के बावजूद इन दोनों सुपरस्टार्स का रेसलमेनिया में आमना-सामना नहीं हो पाया है।
रेसलमेनिया में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच काफी बड़ा मैच साबित हो सकता था लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि कंपनी ने कभी भी यह मैच कराने के बारे में नहीं सोचा।