3 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस से यूनिवर्सल टाइटल छीन सकते हैं और 3 जो नहीं छीन सकते हैं

Enter caption

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस वर्तमान में यूनिवर्सल चैंपियन हैं। इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए रोमन रेंस को काफी मेहनत करनी पड़ी है। रोमन रेंस ने इस टाइल के लिए ब्रॉक लैसनर से कई बार मुकाबला किया लेकिन हर बार उन्हें हार का ही सामना करना पड़ रहा था।

लेकिन आखिरकार समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। रोमन रेंस अब क्राउन ज्वेल इवेंट में यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में नज़र आएंगे, जिसमें ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन शामिल हैं।

इस मुकाबले में अगर रोमन रेंस की हार होती है और स्ट्रोमैन या लैसनर में से किसी एक के पास टाइटल जाता है तो यह बुरी बात नहीं होगी। लेकिन इसके अलावा और भी सुपरस्टार्स हैं जो रोमन रेंस से यूनिवर्सल टाइटल छीन सकते हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो उनसे शायद यूनिवर्सल टाइटल नहीं छीन सकते हैं।

इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो रोमन रेंस से उनका यूनिवर्सल टाइटल छीन सकते हैं और 3 जो नहीं छीन सकते हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन: छीन सकते हैं

'The Monster Among Men' as Universal Champion has been a thought Vince has toyed with.

ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस पिछले कुछ सालों से मुकाबलों में शामिल रहे हैं लेकिन जब दोनों के बीच टाइटल के लिए मुकाबला होता है तो ब्रॉन स्ट्रोमैन की हमेशा हार होती है। इसके अलावा स्ट्रोमैन को एक बार लैसनर के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था।

WWE को चाहिए कि वह स्ट्रोमैन को टाइटल के लिए बुक करें क्योंकि वह इसके हकदार हैं। पिछले एक सालों में उन्होंने जैसी परफॉर्मेंस दी है उससे वह फैंस के पसंदीदा बन गए हैं। अगर स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो यह काफी शानदार बात होगी। फैंस भी लंबे समय से उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देखना चाह रहे हैं।

डॉल्फ ज़िगलर: नहीं छीन सकते हैं

'The Showoff' has won every other title except the Universal Championship.

यह बताने की जरूरत नहीं है कि डॉल्फ ज़िगलर कितने शानदार रैसलर हैं। डॉल्फ ज़िगलर ने अपने WWE करियर में कई शानदार मुकाबले दिए हैं लेकिन वाबजूद इसके वह टॉप स्थान पर जगह नहीं बना सके हैं। यह काफी शानदार होता अगर डॉल्फ ज़िगलर टाइटल के साथ नज़र आते।

डॉल्फ ज़िगलर को टाइटल पिक्चर में WWE द्वारा शामिल ना किए जाने की एक वजह यह भी है कि डॉल्फ ज़िगलर मुकाबले में शामिल होकर दूसरे रैसलर्स को शानदार बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा WWE रोस्टर पर हमेशा किसी नए सुपरस्टार्स को ही टाइटल पिक्चर में शामिल करने की कोशिश करता है।

अगर आपने डॉल्फ ज़िगलर की शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स और बॉबी रूड के साथ फिउड देखी हैं तो आप देखेंगे कि उन्हें शानदार दिखने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती है। बावजूद इसके उनके चैंपियन बनने की संभावना काफी कम है।

ड्रू मैकइंटायर: छीन सकते हैं

Enter caption

ड्रू मैकइंटायर ने WWE में काफी समय में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। उनका कंपनी में पहला सफर काफी शानदार रहा। जहां वह टैग टीम टाइटल और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के साथ नज़र आए। रैसलमेनिया के बाद मेन रोस्टर में उनकी वापसी को फैंस ने काफी पसंद किया।

मैकइंटायर ऐसे सुपरस्टार है जो कभी मेन इवेंटर के रूप में नज़र नहीं आए। जबकि उनकी क्षमता ऐसी है जो कि उन्हें मेन इवेंट में शामिल करने का दावेदार बनाती है। ड्रू मैकइंटायर ना केवल रिंग में काफी शानदार हैं बल्कि वह माइक कौशल में सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ से पीछे नहीं हैं।

अफवाहों पर यकीन करें तो उनके क्राउन ज्वेल इवेंट के बाद रोमन रेंस के साथ मुकाबले में शामिल होने की उम्मीद है। पिछले दो सालों में कंपनी में केविन ओवंस, गोल्डबर्ग, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की रॉ के मेन इवेंट में आते रहे हैं। अब समय आ गया है कि कंपनी मैकइंटायर को मौका दे।

सैथ रॉलिंस: नहीं छीन सकते हैं

WWE will probably revisit this rivalry in the near future.

हमारे ख्याल से कई लोग इस बात से सहमत नहीं होंगे कि सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस से यूनिवर्सल टाइटल नहीं छीन सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि सैथ रॉलिंस रॉ के टॉप 3 सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी परफॉर्मेंस हफ्ते दर हफ्ते शानदार रहती है।

उनके शानदार मुकाबले और फेस वैल्यू उन्हें टॉप पर आने का हकदार बनाती है लेकिन समस्या ये है कि सैथ रॉलिंस पहले ही रोमन रेंस को टाइटल के लिए दो बार हरा चुके हैं। साल 2015 में रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश कर रोमन रेंस को टाइटल के लिए मात दी थी। वहीं 2016 में भी मनी इन द बैंक उन्होंने रोमन को हराकर टाइटल जीता था।

ऐसे में सैथ रॉलिंस से एक बार फिर रोमन रेंस की हार फैंस को शायद पसंद नहीं आएगी। कंपनी वैसे भी रोमन रेंस को टॉप पर लाने के लिए काफी समय बर्बाद कर चुकी है।

डीन एम्ब्रोज़: छीन सकते हैं

'The Lunatic Fringe' would be a perfect choice to take the title off Reigns.

सैथ रॉलिंस की तरह डीन एम्ब्रोज़ ने कभी भी रोमन रेंस को बड़े मुकाबले में मात नहीं दी है। लेकिन सैथ रॉलिंस के मुकाबले डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस को हराने के लिए परफेक्ट दावेदार हैं। शील्ड ब्रदर्स के रूप में डीन एम्ब्रोज़ हमेशा से ही शानदार रहे हैं।

डीन एम्ब्रोज़ ने हाल ही में लंबे समय बाद से चोट के बाद वापसी की है। उनकी वापसी के बाद से ही फैंस उनके हील बनने का इंतजार कर रहे हैं। डीन हमेशा से ही द शील्ड में तीसरे स्थान पर रहे हैं। लेकिन अगर रोमन रेंस के साथ उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक होता है तो यह शानदार होगा।

इस मुकाबले में अगर डीन की जीत हुई तो वह ना केवल मेन इवेंट स्टार बन जाएंगे बल्कि WWE यूनिवर्स के लिए यह काफी चौंकाने वाली बात होगी। डीन निश्चित रूप से रोमन रेंस के साथ एक शानदार मुकाबला देने की क्षमता रखते हैं।

द रॉक: नहीं छीन सकते हैं

The background says it all.

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार और हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर द रॉक का प्रोफेशनल रैसलिंग में एक जाना माना नाम हैं। पिछले कुछ दिनों से द रॉक के WWE में वापसी करने की अफवाहें चल रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि द रॉक रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस से मुकाबला करेंगे और टाइटल जीतेंगे।

हमारे ख्याल से इस बात की संभावना काफी कम है क्योंकि हमें नहीं लगता है कि दुनिया के महंगे एक्टर द रॉक को WWE में एक टाइटल जीतने के लिए वापसी करने की जरूरत है। इसके अलावा द रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं तो वह हॉलीवुड छोड़कर WWE में क्यों आएंगे?

हमारे ख्याल से द रॉक अगर WWE में आते भी है तो इसकी संभावना काफी कम होगी कि वह टाइटल पर कब्जा करें क्योंकि द रॉ के पास शायद इतना समय नहीं है कि वह एक स्टोरीलाइन में शामिल होकर टाइटल जीते या गंवाए।

लेखक: मैथ्यू शैरोकी, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications