डब्लू डब्लू ई (WWE) क्राउन ज्वेल में द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर लिया। अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्मैकडाउन में आ गई है क्योंकि द फीन्ड उसी ब्रांड में है। ब्रॉक लैसनर इसके बाद रॉ में आ गए। फीन्ड और सैथ ऱॉलिंस की फ्यूड अब खत्म हो गई है।
सभी के दिमाग में अब एक ही सवाल है कि फीन्ड का अगला कदम क्या होगा? फीन्ड को अब कौन चुनौती पेश करेगा? इन सवालों के जवाब जल्द ही मिल जाएंगे। सर्वाइवर सीरीज में भी उनका मैच होना मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: इन 4 कारणों से सर्वाइवर सीरीज साल का सबसे धमाकेदार इवेंट होगा
तो आइए जानतें है 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।
#द मिज
ये सबसे फेवरेट कदम होगा। द मिज ने हमेशा ही अच्छे मैच दिए है। माइक में भी मिज सबसे बेस्ट हैं। मिज टीवी में अगर फीन्ड आते हैं तो फिर यहां से इस कहानी की शुरूआत हो सकती है। फीन्ड यहां पर मिज के ऊपर अटैक कर सकते हैं। मिज को भी इससे मोमेंटम मिल जाएगा। और फीन्ड को भी एक अच्छा प्रतिद्वंदी मिल जाएगा। वैसे उम्मीद ये जताई जा रही है कि इन दोनों के बीच स्टोरीलाइन जल्द शुरू हो जाएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#डेेनियल ब्रायन
फीन्ड के लिए देखा जाए तो डेनियल ब्रायन परफेक्ट प्रतिद्वंदी रहेंगे। ब्रायन और ब्रे वायट का पुराना इतिहास भी शानदार रहा है। फीन्ड को मजा आता है पुराने सुपरस्टार्स के ऊपर हमला करने में। इस फ्यूड के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए बल्कि करा देना चाहिए। यस मूवमेंट एक बार फिर रिंग में आएगा और द फीन्ड का अलग नजारा यहां पर देखने को मिलेगा। ये फ्यूड इस हिसाब से फैंस को काफी पसंद आएगी। दोनों सुपरस्टार्स लगभग समान है। डेनियल की माइक स्किल भी अच्छी है। फेस कैरेक्टर में आकर डेनियल यहां पर एक अच्छा मैच दे सकते हैं।
#रोमन रेंस
रोमन रेंस को हालांकि अभी फीन्ड से मुकाबला नहीं करना चाहिए लेकिन विंस मैकमैहन के फेवरेट वो हैं। स्मैकडाउन के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस है। तो शायद हो सकता है कि उनकी नजरें अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर हो।इन दोनों सुपरस्टार्स के पास एक अच्छा मैच देने की क्षमता है। हालांकि एक ना एक दिन तो इन दोनों के बीच आगे ये फ्यूड होनी पक्की है। लेकिन क्या पहले चैलेंजर रोमन रेंस होंगे? ये बड़ा सवाल है। इस बात की भारी उम्मीद है कि रोमन रेंस ही अगले प्रतिद्वंदी फीन्ड के होंगे। ये दोनों पहले भी कई मुकाबले दे चुके हैं।