Stars Who Can Destroy Braun Strowman: WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) लंबे समय से काम कर रहे हैं। हील और फेस के रूप में अभी तक जबरदस्त कार्य कर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है। रिंग में उनका सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है। WWE द्वारा भी हमेशा उनके लिए सोच-समझकर ही प्लान बनाया जाता है। 175 किलो के मॉन्स्टर स्ट्रोमैन ने अपने करियर में अच्छे-अच्छे रेसलर्स को धूल चटाई है। अपनी लंबी कद-काठी और ताकत का हमेशा उन्होंने फायदा उठाया। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन स्टार्स की बात करेंगे जो मौजूदा समय में स्ट्रोमैन को अकेले दम पर धराशाई कर सकते हैं।
#3 WWE के खूंखार रेसलर जेकब फाटू कर सकते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन का बुरा हाल
पिछले साल जून में जेकब फाटू ने WWE में डेब्यू किया था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि आज उनका नाम हर किसी की जुबान पर होगा। उन्होंने अपने काम से सभी को दीवाना बना दिया है। उनकी ताकत के सामने रोमन रेंस को भी झुकना पड़ा है।
जेकब फाटू आराम से ब्रॉन स्ट्रोमैन को धराशाई कर सकते हैं। इसका उदारहरण वो पिछले महीने हुए Saturday Night's Main Event में दे चुके हैं। वहां पर फाटू ने स्ट्रोमैन का मुंह खून से लथपथ कर दिया था। स्ट्रोमैन उनके सामने एकदम बेबस नज़र आए।
#2 WWE सुपरस्टार ओमोस के पास है खूब ताकत
ओमोस कई महीनों से WWE टीवी पर नहीं दिखाई दिए हैं। बहुत जल्द उनकी वापसी हो सकती है। रिंग में अब वो काफी परिपक्व हो चुके हैं। ओमोस आराम से ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालत खराब कर सकते हैं। वो 7 फुट 3 इंच लंबे हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं वो ब्रॉन को कड़ी टक्कर देने से पीछे नहीं हटेंगे।
ओमोस के पास बहुत ताकत भी है। रिंग में वो कई रेसलर्स का बुरा हाल कर ये चीज फैंस को दिखा चुके हैं। पूर्व टैग टीम चैंपियन अकेले अपने दम पर ब्रॉन को रिंग में धराशाई करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
#1 मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर कर सकते हैं कारनामा
गुंथर रिंग में कितना जबरदस्त काम करते हैं वो सभी देख चुके हैं। मेन रोस्टर में अभी तक उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में वो इस समय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। पिछले साल SummerSlam में उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को हराकर टाइटल जीता था।
गुंथर के पास ऐसी ताकत है जिसके बल पर वो ब्रॉन स्ट्रोमैन की रिंग में अकेले ही हालत खराब कर सकते हैं। द रिंग जनरल का सामना करना ब्रॉन के लिए आसान काम नहीं होगा। गुंथर के पास पावर के साथ-साथ बेहतरीन मूव्स भी हैं।