Superstars Who Can Destroy Gunther: WWE रोस्टर में मौजूदा समय में कई ऐसे ताकतवर रेसलर हैं जिन्हें हरा पाना काफी मुश्किल है। इनमें से एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) भी हैं। WWE में उनका करियर बहुत ही धमाकेदार रहा है। मेन रोस्टर में तो अपने काम से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। लंबी कद-काठी के कारण ही वो अपने प्रतिद्वंदी को मात देने में सक्षम रहते हैं। WrestleMania 41 में वो अपने टाइटल को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो WWE में इस समय गुंथर को अकेले ढेर करने की ताकत रखते हैं।
#3 WWE रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन दे सकते हैं गुंथर को मात
गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैन जब भी आमने-सामने आते हैं तो रिंग में खूब बवाल मचता है। दोनों एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़ते हैं। मौजूदा समय में ये कहना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि स्ट्रोमैन आसानी से गुंथर को धराशाई कर सकते हैं।
स्ट्रोमैन के इतिहास के बारे में बताने की किसी को भी जरूरत नहीं है। दिग्गजों को वो धूल चटा चुके हैं। अपनी ताकत के बल पर ही वो कई मुकाबलों में जीत हासिल कर चुके हैं। अपने अनुभव, ताकत और खतरनाक शरीर की वजह से गुंथर को वो सबक सिखा सकते हैं।
#2 WWE में गुंथर का बुरा हाल कर सकते हैं जेकब फाटू
पिछले साल जून में जेकब फाटू ने डेब्यू के बाद से अपना खूब दबदबा बनाया है। वो रिंग में किसी से भी टकराने से डरते नहीं है। ये ही खूबी उन्हें आगे लेकर जा रही है। फाटू और गुंथर का आमना-सामना होने में भी मजा आएगा।
फाटू अपनी पावर और फुर्ती के कारण गुंथर को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। फ्यूचर में किसी मोड़ पर दोनों का मुकाबला हो सकता है। एक बात ये भी कहनी होगी कि द रिंग जनरल के सामने जब फाटू आएंगे तो वो सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
#1 गुंथर के खिलाफ पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस मार सकते हैं बाजी
रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। उनके साथ रिंग में मैच लड़ने का सपना अब हर कोई देखता है। हालांकि, ये मौका बहुत कम लोगों को मिल पाता है। गुंथर का उनके साथ मैच होने की पूरी उम्मीद है।
रेंस रिंग में कोई भी चीज हासिल करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उनके पास दांव-पेंच के साथ अनुभव की कोई कमी नहीं है। गुंथर को वो मिनटों में ही धूल चटा सकते हैं। अपने करियर में अभी तक वो गुंथर से भी तगड़े स्टार्स को हरा चुके हैं।