Stars Who Can Destroy John Cena: WWE Elimination Chamber 2025 के बाद से रेसलिंग वर्ल्ड में जॉन सीना (John Cena) चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने कोडी रोड्स के ऊपर अटैक कर हील टर्न लिया, जिसके बारे में शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा। अभी भी किसी को सीना के इस कारनामे पर भरोसा नहीं हो रहा है। जॉन ने अपना खतरनाक विलन का रूप दिखा दिया है। उन्होंने अपनी क्रूरता से रोड्स का बुरा कर दिया। WrestleMania 41 में अब कोडी और सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। खैर इस आर्टिकल में हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो WWE में इस समय हील सीना को अकेले ढेर करने की ताकत रखते हैं।
#3 WWE में कोडी रोड्स दे सकते हैं जॉन सीना को मात
पिछले साल WrestleMania में कोडी रोड्स ने ही रोमन रेंस का घमंड तोड़ा था। उन्होंने उनके 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। कोडी में एक चीज बहुत खास है कि वो किसी के सामने झुकते नहीं है। अपने दुश्मनों को वो अंत में सबक सिखाकर ही रहते हैं।
कोडी में क्षमता है कि वो अकेले ही जॉन सीना को हरा सकते हैं। साथ ही साथ रिंग में उनका बुरा हाल कर सकते हैं। फैंस को बहुत जल्द WrestleMania 41 में ये नजारा देखने को मिल सकता है। रोड्स के मन में इस समय बदले की भावना चल रही होगी।
#2 WWE में जॉन सीना को पहले भी हरा चुके हैं रोमन रेंस
रोमन रेंस और जॉन सीना का इतिहास WWE में तगड़ा रहा है। दोनों के बीच कुछ मुकाबले भी हुए हैं। हर बार रोमन ही भारी पड़े हैं। रेंस अब कंपनी के टॉप स्टार बन चुके हैं। उन्हें टक्कर देना हर किसी के बस का भी नहीं है।
मौजूदा समय में सीना को रिंग में अकेले ही ढेर करने की ताकत रोमन रखते हैं। उन्हें ये काम करने के लिए किसी की भी मदद की जरूरत नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में रेंस फैंस को अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं।
#1 WWE सुपरस्टार सीएम पंक में भी खूब दम है
सीएम पंक और जॉन सीना का भी इतिहास रहा है। हाल ही में Elimination Chamber मैच में भी दोनों का आमना-सामना हुआ था। पंक के पास अनुभव के साथ-साथ खूब ताकत भी है। दुश्मन के खिलाफ हार मानने को बिल्कुल भी वो तैयार नहीं होते हैं।
मौजूदा समय में पंक एक ऐसे स्टार हैं जो सीना का रिंग में बुरा हाल कर उन्हें आसानी से हरा सकते हैं। द बेस्ट इन द वर्ल्ड का सामना करना किसी के लिए भी बिल्कुल आसान नहीं है। सीना को भी उनसे पार पाने में मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है।