3 सुपरस्टार्स जो मौजूदा समय में WWE दिग्गज The Rock को अकेले दम पर मात दे सकते हैं

WWE
पढ़िए लिस्ट में किन स्टार्स का नाम शामिल है? (Photo: WWE.com)

Stars Who Can Destroy The Rock: रेसलिंग की दुनिया में WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) का बहुत बड़ा नाम है। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। रिंग में जब भी वो आते हैं तो एक अलग ही एनर्जी दिखती है। उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गजों को मात दी है। मौजूदा समय में भी उन्हें हरा पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। वो और भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। सवाल उठता है कि कौन से ऐसे स्टार्स हैं जो उनसे पार पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन मौजूदा स्टार्स की बात करेंगे जो द ग्रेट वन को अपने दम पर मात दे सकते हैं।

Ad

#3 WWE में द रॉक को रोमन रेंस हरा सकते हैं

Ad

द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस बहुत लंबे समय से कर रहे हैं। WWE ने जरूर इनके लिए बड़ा प्लान बनाया होगा। रेंस का लेवल भी अब काफी ऊपर पहुंच गया है। पिछले पांच साल उनके लिए बहुत जबरदस्त रहे हैं।

ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गजों को रोमन हरा चुके हैं। द रॉक को भी वो अपने दम पर रिंग में ढेर कर सकते हैं। रेंस के पास बहुत ताकत है। सबसे बड़ी बात है कि अनुभव के मामले में भी वो रॉक के करीब पहुंच गए हैं। रेंस आराम से रॉक को हराकर अपनी धाक जमा सकते हैं।

#2 मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स में है दम

Ad

पिछले कुछ सालों में WWE में कोडी रोड्स ने जबरदस्त काम किया है। कोडी दिखा चुके हैं कि उनमें किसी को भी हराने की क्षमता है। पिछले साल WrestleMania में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर उनके 1316 दिनों के टाइटल रन को खत्म किया था।

द रॉक और कोडी रोड्स के बीच भी बहुत जल्द WWE रिंग में फैंस को मैच देखने को मिल सकता है। रॉक को कोडी आराम से हरा सकते हैं। कोडी से पार पाना द ग्रेट वन के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। रोड्स के पास खूब ताकत है।

#1 WWE में जेकब फाटू ने अभी तक किया है शानदार काम

Ad

पिछले साल जून में WWE में डेब्यू के बाद से जेकब फाटू ने अभी तक अपनी काबिलियत दिखाई है। रिंग में वो बहुत ही खतरनाक दिखते हैं। जब तक वो अपने दुश्मन का हाल-बेहाल नहीं कर देते हैं तब तक पीछे हटने का नाम नहीं लेते हैं।

द रॉक और जेकब फाटू का अगर मैच होगा तो बहुत मजा आएगा। ये कहना बहुत आसान है कि रॉक को फाटू मात दे सकते हैं। जेकब की बाजुओं में खूब पावर है। सोचिए उन्हें कोडी रोड्स और रोमन रेंस भी पूर्णत: टक्कर नहीं दे पाए हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications