Superstars Who Can End Bron Breakker Title Reign: WWE WrestleMania 41 में कुछ स्टार्स की बादशाहत खत्म हो सकती है। लिस्ट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) का नाम भी शामिल है। ब्रेकर का मौजूदा समय में दूसरा रन चल रहा है। पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से उनका काम अभी तक बढ़िया रहा। अपनी एनर्जी और ताकत से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है। कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो WrestleMania 41 में खतरनाक रेसलर ब्रेकर का टाइटल रन खत्म कर उन्हें धराशाई कर सकते हैं।
#3 WWE WrestleMania 41 में ब्रॉन ब्रेकर को एजे स्टाइल्स हरा सकते हैं
हाल ही में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में एजे स्टाइल्स ने शानदार वापसी की। एजे कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। अब वो एकदम तरोताजा महसूस कर रहे हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में भी वो नज़र आए। बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर और स्टाइल्स का आमना-सामना भी हुआ।
WWE द्वारा एजे को अब बड़ा पुश दिया जा सकता है। वो एक रेसलर हो सकते हैं जो WrestleMania 41 में ब्रॉन ब्रेकर का टाइटल रन खत्म कर सकते हैं। दोनों मेनिया में तगड़ा मैच देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। इस वजह से भी इनका मैच बुक करना बनता है।
#2 WWE दिग्गज शेमस को मिल सकता है बड़ा मौका
शेमस और ब्रॉन ब्रेकर के बीच कुछ मुकाबले हो चुके हैं। हालांकि, शेमस को सफलता नहीं मिल पाई। उनकी लंबे समय से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने की स्टोरी भी चल रही है। वो इस टाइटल को जीतकर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन सकते हैं।
शेमस और ब्रेकर के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। दोनों WrestleMania 41 के मंच पर फैंस को बड़ा मुकाबला दे सकते हैं। दिग्गज को WWE द्वारा इस बार खास मौका दिया जा सकता है। अगर वो चैंपियन बनते हैं तो फिर फैंस को भी खुशी होगी।
#1 क्या WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना करेंगे कमाल?
जॉन सीना का WWE में रिटायरमेंट टूर शुरू हो गया है। 1 मार्च को होने वाले Elimination Chamber मैच का हिस्सा वो हैं। अगर सीना इस मुकाबले को जीत गए तो फिर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे। सोचिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या हो सकता है।
WWE जॉन सीना का मैच ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ भी तय कर सकता है। ब्रेकर पहले भी कई बार सीना के साथ मैच की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। सीना उनकी बादशाहत को WrestleMania 41 में खत्म करेंगे तो फिर फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे।