"थोड़ी हिम्मत कीजिए"- मौजूदा चैंपियन ने WWE दिग्गज जॉन सीना को मैच के लिए ललकारा, दिया धमकी भरा मैसेज

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना को मिला चैलेंज (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना को मिला चैलेंज (Photo: WWE.com)

Bron Breakker Challenges John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) 2025 के अंत में रिटायर होने वाले हैं। कई फैंस चाहते हैं कि सीना ने जो चीज़ें अपने करियर में अभी तक नहीं की हैं, वो उन्हें करने का मौका मिले। सीना ने WWE में सभी बड़ी चैंपियनशिप जीती है लेकिन वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बन पाए हैं। अब उन्हें मौजूदा चैंपियन ने मैच के लिए चैलेंज कर दिया है।

MuscleMan Malcolm को ब्रॉन ब्रेकर ने थोड़े समय पहले इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना के कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं बनने का जिक्र किया। उन्होंने सीनेशन लीडर को मैच के लिए ललकारा और उनसे चैंपियनशिप लेने की चुनौती दी। ब्रॉन ब्रेकर ने सीना को धमकी भरा मैसेज देते हुए कहा,

"जॉन सीना, उन्होंने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है। इसी वजह मैं कहना चाहूंगा कि आप आइए और इसे मुझसे लेने की कोशिश कीजिए। थोड़ी हिम्मत कीजिए और यह चैंपियनशिप मुझसे जीतने का प्रयास कीजिए। हमें ऐसा (मैच) करना चाहिए।"

WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने जॉन सीना के खिलाफ लड़ने का कारण बताया

ब्रॉन ब्रेकर को WWE का अगला सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जा रहा है। मेन रोस्टर पर आने के बाद से ब्रेकर ने शानदार काम किया और इसी वजह से वो SummerSlam में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में भी सफल रहे। ब्रॉन ने बताया कि वो सीना को रिटायर करना चाहते हैं। इसी बीच उन्होंने खुद को WWE का अगला लॉकर रूम लीडर भी बताया। उन्होंने कहा,

"मेरे मन में एक सबसे अच्छा मैच दिमाग में आता है, वो है जॉन सीना को रिटायर करना, क्योंकि मुझे जहां तक पता है, वो फेयरवेल टूर पर जा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वो यहां कितने समय तक रहेंगे और उनका शेड्यूल क्या है लेकिन अगर वो वापस आना चाहते हैं और वो सबसे टैलेंटेड स्टार के खिलाफ काम करते हुए तगड़ा मैच देना चाहते हैं, तो मैं अच्छा विकल्प हूं। ऐसा कोई और नहीं है। इसी वजह से अगर वो वहां (रिंग) आते हैं, तो फिर अगली जनरेशन (5 से 10 साल) के सबसे बेस्ट स्टार और लॉकर रूम के अगले लीडर के खिलाफ उन्हें आना चाहिए। वो सुपरस्टार मैं हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now