WWE SummerSlam 2024 में 26 साल के रेसलर ने टाइटल जीतकर अपने करियर में रचा इतिहास, दुश्मन को 2 स्पीयर लगाकर किया चारों खाने चित

WWE
WWE SummerSlam 2024 में मिला नया चैंपियन (Photo: WWE.com)

Bron Breakker Beats Sami Zayn: WWE SummerSlam 2024 में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप 26 साल के ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड की। मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। अंत में ब्रॉन ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम कर लिया।

सैमी ज़ेन और ब्रॉन ब्रेकर का मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। शुरूआत में ब्रेकर के काउंटर से सैमी ने बचने की कोशिश की और कुछ तगड़े मूव्स लगाए। ब्रॉन ने धीरे-धीरे वापसी की और अपना जलवा दिखाया। वो काफी गुस्से में लग रहे थे।

सैमी ने ब्रॉन को क्लोथ्सलाइन लगाकर शानदार ब्लू थंडरबॉम्ब लगाया। इसके बाद लगा कि वो टाइटल रिटेन कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सैमी ने एक्सप्लोडर सुपलेक्स भी ब्रेकर को लगाया। हालांकि, जब वो उन्हें हैलुवा किक लगाने गए तो ये दांव उनके ऊपर उल्टा पड़ गया।

ब्रेकर ने जबरदस्त स्पीयर सैमी ज़ेन को लगाकर उन्हें धराशाई कर दिया। उन्होंने अपना काम इतने में ही खत्म नहीं किया और फिर से स्पीयर देकर सैमी को चारों खाने चित कर दिया। इसके बाद ज़ेन खड़े नहीं हो पाए। ब्रॉन ने उन्हें पिन करते हुए इस मुकाबले को जीत लिया।

ब्रॉन ब्रेकर ने अपने छोटे से करियर में इतिहास रच दिया है। मेन रोस्टर में आए हुए उन्हें ज्यादा समय नहीं हुआ है और वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए हैं। मेन रोस्टर में उन्होंने पहली बार बड़ा टाइटल अपने नाम किया है।

वैसे इस मुकाबले से पहले ही कहा जा रहा था कि ब्रेकर टाइटल हासिल कर लेंगे। इन दोनों स्टार्स के बीच पिछले महीने Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में भी मुकाबला हुआ था। वहां पर ब्रेकर टाइटल हासिल करने में नाकाम रहे थे।

WWE WrestleMania XL में सैमी ज़ेन को मिली थी सफलता

WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने गुंथर को हराकर उनके 666 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। इसके बाद से अभी तक उनका टाइटल रन शानदार रहा था। हालांकि, ब्रेकर ने इस बार उन्हें हराकर बड़ा झटका दिया। सैमी 119 दिन तक चैंपियन रहे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now