Stars Who Can End Cody Rhodes Title Reign: WWE WrestleMania 41 अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। हाल ही में Royal Rumble 2025 का आयोजन हुआ था। जे उसो (Jey Uso) ने मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर मेनिया में चैंपियनशिप मैच का टिकट हासिल कर लिया है। अभी तक उन्होंने ये खुलासा नहीं किया है कि वो किस टाइटल के लिए जाएंगे। कोडी रोड्स के पास इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है। पिछले साल मेगा इवेंट में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर इसे अपने नाम किया था। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो WrestleMania 41 में रोड्स की बादशाहत खत्म कर सकते हैं।
#3 WWE WrestleMania 41 में जे उसो कर सकते हैं बड़ा कारनामा
जे उसो ने अपने करियर में पहली बार रॉयल रंबल मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। अब वो WrestleMania 41 का मेन इवेंट करने की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने ये नहीं बताया है कि वो किस चैंपियनशिप के लिए जाएंगे।
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में जे ने कहा कि वो SmackDown में जाकर कोडी रोड्स से बात करेंगे। हो सकता है कि वो उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर दें। ऐसा हुआ तो फिर कोडी की बादशाहत पर खतरा मंडरा जाएगा। WrestleMania 41 में जे उनके ऊपर बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं।
#2 WWE रिंग में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच मुकाबला कब होगा?
फैंस जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच भी ड्रीम मैच का इंतजार कर रहे हैं। सीना रंबल मैच जीतने में नाकाम रहे। हालांकि, उनके पास WrestleMania 41 में टाइटल मैच पाने का एक और मौका है। आगामी Elimination Chamber मैच जीतकर वो ये कारनामा कर सकते हैं।
सीना अगर मुकाबला जीत गए तो फिर वो कोडी रोड्स को चुनौती दे सकते हैं। जे उसो अगर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जाते हैं तो फिर जॉन के सारे रास्ते खुल जाएंगे। वो WrestleMania 41 में रोड्स की बादशाहत खत्म कर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
#1 WWE सुपरस्टार सीएम पंक को मिल सकता है मौका
सीएम पंक आजतक अपने करियर में WrestleMania का मेन इवेंट नहीं कर पाए हैं। उनका ये सपना अभी तक अधूरा है। 1 मार्च को होने वाले Elimination Chamber मैच का हिस्सा पंक भी होंगे। वो मुकाबले को जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच हासिल कर सकते हैं।
फ्यूचर में पंक का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय है। हो सकता है कि वो WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर दें। पंक WWE के नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन सकते हैं। वैसे भी पिछले कुछ महीनों से पंक और कोडी के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं।