Superstars Can Get Push WrestleMania: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होगा। ये कंपनी का साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। ट्रिपल एच (Triple H) के नेतृत्व में WWE को अभी तक अच्छी सफलता मिली है। इस बार बड़े स्टार्स के मैचों पर सभी की नज़रें रहेंगी। एक बात तय है कि कुछ को द गेम द्वारा आगे बढ़ाया जा सकता है। मौजूदा समय में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो बढ़िया काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें WWE WrestleMania 41 में बहुत बड़ा पुश मिल सकता है।
#3 WWE में अभी तक जेकब फाटू ने अच्छा काम किया है
जून, 2024 में डेब्यू के बाद से अभी तक जेकब फाटू ने अपने कार्य से सभी का दिल जीता है। कंपनी ने उनकी बुकिंग अच्छे अंदाज में की है। एक बात तय है कि कंपनी ने उन्हें आगे बढ़ाने का सोच लिया है। ट्रिपल एच और उनकी टीम ने उनके लिए कोई ना कोई अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा।
कहा जा रहा है कि बहुत जल्द सोलो सिकोआ के ऊपर जेकब फाटू टर्न ले सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर दोनों के बीच WrestleMania 41 में मैच हो सकता है। इसके जरिए फाटू को बड़ा पुश द गेम द्वारा दिया जा सकता है। इसके अलावा उनके लिए कुछ अन्य चीजें भी सोची जा सकती हैं।
#2 WWE WrestleMania 41 में पेंटा को मिल सकता है बड़ा पुश
पिछले महीने पेंटा ने WWE Raw में अपना डेब्यू किया था। वो रिंग में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। फैंस का भी अच्छा समर्थन उन्हें मिल रहा है। हाल ही में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में भी उन्होंने अपना दम दिखाया था।
Royal Rumble इवेंट से पहले पेंटा का बैकस्टेज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर से आमना-सामना हुआ था। हो सकता है कि WWE ने उनके लिए WrestleMania 41 में टाइटल मैच का प्लान बनाया हो। इसके जरिए उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है।
#1 WWE विमेंस आईसी चैंपियन लायरा वैल्किरिया का हो सकता है बड़ा मैच
पिछले महीने 13 जनवरी को हुए Raw के एपिसोड में लायरा वैल्किरिया ने डकोटा काई को हराकर विमेंस आईसी चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लायरा को अभी तक मजबूत चैंपियन के रूप में स्थापित नहीं किया गया है।
लायरा को कंपनी द्वारा रोस्टर में मौजूद टॉप स्टार्स के साथ कम्पीट करने के लिए बुक करना चाहिए। WrestleMania 41 में अगर उनका मुकाबला बैकी लिंच के साथ हुआ तो मजा आएगा। कंपनी द्वारा इस मैच का प्लान तैयार किया जा सकता है। वैसे ट्रिपल एच द्वारा मेनिया के मंच पर लायरा को पुश देना तो बनता है।